Jyotish Shastra: शनि अपनी क्रूर दृष्टि डालने से पहले देते हैं ये संकेत, जानें बुरे प्रभाव से बचने के सरल और अचूक उपाय

Jyotish Shastra: शनि अपनी क्रूर दृष्टि डालने से पहले देते हैं ये संकेत, जानें बुरे प्रभाव से बचने के सरल और अचूक उपाय
X
Jyotish Shastra: अक्सर शनि की साढ़े साती या ढैय्या से लोग डरने लगते हैं। साढ़े साती या ढैय्या न भी हो तो भी यदि उनके कर्म खराब हैं तो लोगों को शनि के बुरा प्रभाव को भोगना ही होता है। शनि, राहु और केतु एक क्रूर(पाप) ग्रह है जिनके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता।

Jyotish Shastra: अक्सर शनि की साढ़े साती या ढैय्या से लोग डरने लगते हैं। साढ़े साती या ढैय्या न भी हो तो भी यदि उनके कर्म खराब हैं तो लोगों को शनि के बुरा प्रभाव को भोगना ही होता है। शनि, राहु और केतु एक क्रूर(पाप) ग्रह है जिनके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता। यदि आप पर शनि का बुरा प्रभाव हो तो आप ज्योतिषीय उपाय का प्रयोग करके शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं आचार्य अभिनव दुबे के अनुसार शनि के प्रभाव और उससे बचने के उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2022 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन पहन लें अपनी राशि के अनुसार इस रंग के घड़ी, बन जाओगे धनवान

शनि के अशुभ प्रभाव के संकेत

शनि के अशुभ प्रभाव से मकान क्षतिग्रस्त होना अथवा कई बार मकान का पश्चिम भाग का गिर जाना। वहीं कई बार शनि के अशुभ प्रभाव के कारण जातक पर अधिक कर्ज अथवा लड़ाई-झगड़े के कारण मकान बिक जाता है। शरीर के अंगों के बाल तेजी से झड़ जाते हैं। नाखून कमजोर हो जाते हैं। घर में अचानक आग लग सकती है। धन, संपत्ति का किसी भी तरह से नाश होता है। समयपूर्व दांत और आंख की कमजोरी हो जाती है।

शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

  • हमेशा अपने दांत साफ रखें।
  • किसी भी परिस्थिति में झूठी गवाही से बचें।
  • शराब पीते हो तो पीना छोड़ दें।
  • जुआ सट्टा न खेंले, ब्याज का धंधा न करें।
  • पिता और पुत्र का कभी अनादर ना करें।
  • पति या पत्नी के प्रति वफादार बनकर रहें।
  • नास्तिक न बने
  • हमेशा सिर ढक कर ही मंदिर जाएं।

शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

  1. छाया दान करें।
  2. प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।
  3. भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।
  4. कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।
  5. अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों को खुश रखें और उन्हें दान दें।
  6. बुजुर्ग को 7 शनिवार के दिन कुछ जरूर दे
  7. तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान देना चाहिए।

वहीं अगर आप उपाय ना भी करें और यदि सावधानियों का पालन करते रहेंगे तो शनि के प्रभाव से मुक्ति मिल जाएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story