Jyotish Shastra: शनिवार के दिन कर लें ये एक काम, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Jyotish Shastra: शनिवार के दिन कर लें ये एक काम, घर में आएगी सुख-समृद्धि
X
Jyotish Shastra: शनिवार का दिन विशेष रुप से शनिदेव को समर्पित है। परन्तु इस दिन हनुमान जी की भी अराधना करने से उनकी और शनिदेव की अपार कृपा मिलती है। कलयुग में सिर्फ हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो बहुत ही शीघ्र अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर कर देते हैं।

Jyotish Shastra: शनिवार का दिन विशेष रुप से शनिदेव को समर्पित है। परन्तु इस दिन हनुमान जी की भी अराधना करने से उनकी और शनिदेव की अपार कृपा मिलती है। कलयुग में सिर्फ हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो बहुत ही शीघ्र अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर कर देते हैं। यदि आप शनिदेव के प्रकोप से पीड़ित हैं या फिर आपकी कुंडली में किसी प्रकार का कोई ग्रहदोष है तो शनिवार के दिन हनुमान जी को कुछ विशेष चीजों को अर्पित किए, इससे आपके जीवन में चल रही सभी समस्याओं से आपको छुटकारा प्राप्त होगा। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जिन्हें शनिवार के दिन करने से हनुमान जी और शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: इस राशि के लोग खूब उड़ाते हैं 'पैसे', इन चीजों पर जमकर करते हैं खर्च

  1. अगर आप महाबली हनुमान जी और शनिदेव को एक साथ प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग के वस्त्र, सिंदूर, चमेली का तेल और लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।
  2. वहीं अगर आप शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपको विशेष लाभ मिलता है। यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपके जीवन में सभी बाधाएं दूर होती हैं और धन से संबंधित सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
  3. शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके लिए मिट्टी का दीया सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा या फिर सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे। तथा हनुमान जी और शनिदेव जी की कृपा आपको प्राप्त होगी।
  4. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से सभी तरह के शनिदोष दूर होते हैं। आप शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते तोड़ लीजिए। ये पत्ते टूटे-फटे नहीं होने चाहिए। सभी पत्तों को पानी में अच्छी तरह से धो लीजिए और इन पर लाल चंदन से श्रीराम का नाम लिखकर उनकी माला बनाकर हनुमान मंदिर में हनुमान जी को गले में पहना दें। ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं टल जाएंगी और आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story