Jyotish Shastra: तुलसी की सूखी पत्तियां भी चमका सकती हैं आपकी किस्मत, धन-दौलत में वृद्धि के लिए ऐसे करें प्रयोग

Jyotish Shastra: तुलसी की सूखी पत्तियां भी चमका सकती हैं आपकी किस्मत, धन-दौलत में वृद्धि के लिए ऐसे करें प्रयोग
X
Jyotish Shastra: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। भगवान विष्णु की पूजा भी तुलसी की पूजा के बिना अधूरी है। ऐसा कहा जाता है कि, नियमित रुप से तुलसी के पौधे को जल अर्पित करने से और दीपक जलाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Jyotish Shastra: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। भगवान विष्णु की पूजा भी तुलसी की पूजा के बिना अधूरी है। ऐसा कहा जाता है कि, नियमित रुप से तुलसी के पौधे को जल अर्पित करने से और दीपक जलाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जितना महत्व तुलसी के पौधे का है, उतना ही महत्व तुलसी की सूखी पत्तियों का भी है। वहीं अगर तुलसी की सूखी पत्तियों के कुछ उपाय कर लिए जायें तो सुख-सौभाग्य के साथ धन-दौलत में भी वृद्धि होती है और साथ ही महालक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। तो आइए जानते हैं तुलसी की सूखी पत्तियों को कैसे इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: ऑफिस में बॉस की डांट से बचने के लिए इन तीन राशियों के लोग रखें इस खास ग्रह को अपडेट, वरना...

ऐसी मान्यता है कि, भगवान श्रीहरि को तुलसी की सूखी पत्तियां भी बेहद प्रिय हैं। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए तुलसी की पत्तियों का प्रयोग करना शुभ होता है। बतादें कि, तुलसी की पत्ती का प्रयोग 15 दिन तक किया जा सकता है।

भगवान श्रीहरि या भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराते समय तुलसी की सूखी पत्तियां जल में डाल दें। मान्यता है कि, अगर तुलसी की सूखी पत्तियों को जल में डालकर स्नान करेंगे तो इससे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है।

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए तुलसी की सूखी पत्तियों को लाल रंग के कपड़े में बांध लें और इसके बाद धन क्षेत्र या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन की स्थिति मजबूत होती है।

तुलसी की पत्तियों को गंगाजल में डालकर घर में चारों तरफ छिड़कांव करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story