Jyotish Shastra: विवाह में आ रहे दोष को समाप्त करते हैं ये अचूक उपाय, ऐसे करें प्रयोग

Jyotish Shastra: कई बार लाख प्रयास के बाद भी विवाह कार्य संपन्न नहीं हो पाता है और विवाह योग्य जातकों की आयु अधिक हो जाती है। वहीं वर्तमान दौर में युवक-युवती विवाह सूत्र में बंधने से पहले स्वयं का करियर बना लेना चाहते हैं। ऐसे में भी विवाह की आयु निकल जाती है और ऐसे में विवाह में विलंब होने के बाद विवाह सूत्र में बंधना किसी भी जातक के लिए सरल नहीं होता है। वर्तमान समय में देरी से विवाह या अविवाहित रहने के मामले बढ़ते जा रहे है और इसी कारण से माता-पिता की चिंताएं भी बढ़ जाती है, युवक-युवतियों को भी विवाह की संभावनाएं कम नजर आने लगती है। आयु अधिक हो जाने पर भी यदि विवाह न हो पा रहा हो तो ज्योतिष के कुछ उपायों को करने से शीघ्र विवाह की संभावनाएं बनने लगती हैं। तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह कराने के कुछ अचूक उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra : जॉब के लिए है आप परेशान तो कर लें ये अचूक उपाय, मिलेगी मनचाही नौकरी
शीघ्र विवाह के अचूक उपाय अविवाहित युवक और युवती के लिए
सोमवार का उपाय
1. विवाह क्षेत्र की बाधाएं दूर करने के लिए 1200 ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध लेकर दोनों वस्तुओं को लेकर सोमवार के दिन दान करें।
2. जब किसी अविवाहित कन्या के विवाह की बात करने उसके पिता या भाई भावी वर के घर जायें तो उस समय कन्या बाल खुले रखें। जब तक बात करके वो वापस ना आ जायें तब तक बाल ना बांधे।
3. विवाह योग्य कन्या सोमवार व्रत का पालन करें। तथा यह व्रत 16 सोमवार तक लगातार करें।
4. विवाह योग्य कन्या या पुरुष सोमवार के दिन भगवान शिव का दूध और जल से जलाभिषेक करें और भगवान शिव के मंत्र का जाप करें।
मंत्र
ऊं सोमेश्वराय नमः
5. प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि अर्पित करें, पूर्ण भाव से पूजन करें और प्रार्थना करें की शीघ्र विवाह हों।
बुधवार का उपाय
बुधवार के दिन भगवान गणेश को मालपुए अर्पित करें । इससे विवाह होने की संभावनाएं बनती है।
गुरुवार का उपाय
1. गुरुवार के दिन स्नान के जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें और केसर का सेवन करें।
2. गुरुवार के दिन कन्या या पुरुष पीले रंग का वस्त्र धारण करें।
3. पांच मिठाईयां, हरी इलायची का जोड़ा और घी का दीपक जलाकर गुरुवार के दिन भगवान शिव का पूजन करें। इस उपाय को तीन गुरुवार करना है।
4. विवाह की कामना करते हुए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन शुद्ध घी के दीपक से करें। दीपक के सम्मुख गुरु ग्रह के मंत्र का एक माला जाप करें।
मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:
5.गुरु ग्रह की शांति कराने और गुरु देव का नित्य पूजन करने से जल्द विवाह के योग बनते है।
6. प्रेम विवाह की कमना रखने वाली कन्या या पुरुष भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र का जाप करें।
शीघ्र विवाह के लिए भगवान श्री कृष्ण का मन्त्र।
क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।
शुक्रवार का उपाय
शुक्रवार के दिन सायंकाल के समय आठ छुआरे पानी में उबालें, रात्रि में इन्हें अपने पलंग के निकट रखें और अगले दिन स्नानादि करके इन छुआरों और पानी को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS