Jyotish Shastra : जीवन में परेशानियों से निजात और धन-लाभ और उन्नति दिलाते हैं ये अचूक उपाय

Jyotish Shastra : वर्तमान दौर में कोविड-19 के चलते और कारोबार में आयीं मंदी के कारण लोगों की आमदनी कम और खर्चें बढ़ गए हैं। लोग अपनी जरुरतें कम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उनके परिवार के खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। और खर्चे पूरे करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति भरपूर भागदौड़ करता रहता है जिससे वह अपनी जरुरतों को पूरा कर सके। पैसा की चाहत प्रत्येक व्यक्ति के मन में होती है, ताकि वह जिंदगी में आनंद ले सके। इसके लिए शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों को करने से आपके जीवन में धन संबंधी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं और आप मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं शास्त्रों में वर्णित इन उपायों के बारे में।
Also Read : Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि 2021 की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें व्रत पारण का समय
1. घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की कमल पर बैठी प्रतिमा अथवा चित्र घर में बहुत शुभ माना जाता है, जिस घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर होती है वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। वहीं दुकान अथवा कारोबारी स्थल पर आप खड़ी हुईं लक्ष्मीजी की प्रतिमा का पूजन करें, ऐसा करने से कारोबार में गति आती है। और आपको धन की समस्याओं से निजात मिलती है।
2. तुलसी का पौधा हमेशा अपने घर के ईशान कोण में लगाना चाहिए और ईशान कोण में ही तुलसी की पूजा करनी चाहिए। वहीं अपने घर के पूजास्थल पर सदैव गंगाजल रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके धन और वैभव में वृद्धि होती है और आपके परिजनों पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
3. अगर आप बेरोजगार हैं और आपको किसी नौकरी की तलाश है अथवा आपके बिजनेस में परेशानी आ गई है तो आप 'श्रीमद्भगवद् गीता' के अंतिम श्लोक 'यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः। तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।' का 21 बार नियमित रुप से प्रतिदिन जप करें। इस उपाय से आपके आत्मबल में वृद्धि होती है और आपके कार्यों में सफलता का योग भी प्रबल होता है जो आपको जीवन में अनेक लाभ दिलाता है।
4. 0ब्रह्म पुराण में बताया गया है कि जो मनुष्य शनिवार के दिन पीपल का स्पर्श करता है उसकी सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसलिए पीपल के वृक्ष में शनिवार और मंगलवार को एक लोटे में दूध, जल और गुड़ डालकर अर्पित करें। इस उपाय से ग्रह आपके अनुकूल हो जाते हैं और साथ ही आपको पितरों और देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है। और जीवन में प्रगति का मार्ग खुलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS