Jyotish Shastra : कार्य में सफलता दिलाने के अचूक टिप्स

Jyotish Shastra : कार्य में सफलता दिलाने के अचूक टिप्स
X
  • किसी भी कार्य को लेकर हमारे मन में अकसर यही शंका रहती है कि उस कार्य में हमें सफलता मिलेगी या नहीं।
  • ज्योतिष (Jyotish ) में ऐसी शंका और आशंका के कई समाधान भी बताये गए हैं।

Jyotish Shastra : हम कभी किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए कहीं बाहर जा रहे होते हैं, तो हमारे मन में अकसर यह शंका रहती है कि जिस कार्य के लिए हम जा रहे हैं हमारा वह कार्य बनेगा या नहीं। ज्योतिष में इस प्रकार की शंका-आशंका के कई समाधान भी बताये गए हैं। तो आइए जानते हैं कार्य में सफलता दिलवाने के टॉप 10 उपायों के बारे में।।

Also Read : Maha Shivratri 2021: मनचाहा वर और शीघ्र विवाह के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये महाउपाय

1. कभी भी किसी भी कार्य को करने के लिए राहु काल में अपने घर से बाहर ना निकलें। कहीं भी जाने से पहले प्रतिदिन राहुकाल का समय देख लें। इसलिए अपने कार्य में सफलता पाने के लिए या तो राहुकाल से पहले घर से निकलें या फिर राहुकाल के बाद में निकलें।

2. प्रतिदिन घर से निकलने के पहले दिशाशूल भी भलीभांति देखकर ही घर से बाहर कदम रखें। दिशाशूल किसी दिशा विशेष में और दिन विशेष पर की जाने वाली यात्रा से संबंध रखता है। अगर किसी कारणवश आपको उसी दिशा में यात्रा करनी भी पड़े तो दिशाशूल निवारण के अनेक आसान उपाय भी ज्योतिष में बताए गए हैं जिन पालन करके अपनी यात्रा को निर्विघ्न बनाया जा सकता है।

3. अगर आप किसी भी कार्य के लिए अपने घर से बाहर जा रहे हैं तो दही और शक्कर खाकर ही घर से निकलें।

4. कार्य में सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले हाथ में एक रोटी लें और रास्ते में जहां आपको कौआ दिखाई दे तो उस रोटी के टुकड़े करके वहीं डाल दें।

5. घर से निकलने से पूर्व श्रीगणेशाय नमः मंत्र का जप करते हुए पहले दाहिना पैर घर के मुख्य द्वार से बाहर निकालें और फिर उल्टी दिशा में चार कदम पीछे जाएं और फिर कार्य के लिए जाएं।

6. अगर आप किसी विशेष कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा सा गुड़ खाकर थोड़ा पानी पिएं।

7. घर से किसी कार्य के लिए जाते समय तुलसी के पत्ते खाना भी बहुत शुभ होता है।

8. घर से निकलने के पूर्व अपने ईष्टदेव की पूजा करके ही घर से बाहर निकलें।

9. घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे।

10. घर से निकलने के पहले शीशे में अपना चेहरा जरूर देखें। ऐसा करना भी शुभ होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story