Jyotish Shastra: धन वृद्धि के लिए करें इस सामग्री का प्रयोग, मिलेगा मन माफिक पैसा

Jyotish Shastra: धन प्राप्ति के लिए अनेक उपायों में विशेष प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। इन सामग्रियों के प्रभाव से आपकी समस्याएं कम अथवा समाप्त हो जाती हैं और मनोकामना पूरी हो जाती है। ये ऐसी सामग्री हैं जो आपके कार्यों में आने वाली बाधाओं को तुरन्त प्रभाव से नष्ट करती हैं। इन सामग्रियों के प्रयोग से आप अपनी धन सम्बन्धी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। तो आइए विजयपाल शास्त्री के द्वारा बताई गई इन सामग्री के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: karwa chauth 2021: करवा चौथ पर जानें सुहागन के लिए सौलह श्रृंगार और उसका महत्व
काले घोड़े की नाल
शनि की साढ़े साती, ढैय्या एवं शनिकृत अनिष्ट की शांति, व्यापारिक बंधन, नजर बाधा, ऊपरी हवा, अभिचार कर्म की निवृत्ति हेतु काले घोड़े की नाल का प्रयोग अति उत्तम है। काले घोड़े के बायें तरफ के पिछले पैर की नाल इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने हेतु विशेष प्रभावी है। शनिवार को यह नाल प्राप्त करके तिल के तेल में भिगो दें तथा 7 दिन तक उसमें ही पड़ा रहने दें। शनिवार को इस नाल को तेल से निकाल कर घर या दुकान के द्वार पर 7 बार उसार कर सिन्दूर का लेपन करें। सिन्दूर युक्त नाल को अग्रेजी के 'U' आकार में घर या दुकान में इस प्रकार लगायें कि उस पर आगन्तुक की सीधे दृष्टि पड़े। नाल लगाने से पहले नाम, गौत्र का उच्चारण करके ॐ शं शनये नमः का जाप 1008 बार करें। ऐसा करने से शनिकृत कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा व्यापार बंधन खुलता है।
रांगे की अंगूठी
रोजगार में स्थिरता न होना, बार-बार काम बदलना. बिना बात शंकालु होना, धोखाधड़ी का शिकार होना, अचानक घाटा होना इत्यादि समस्याओं से अधिकांश व्यक्ति अक्सर ही पीड़ित रहते हैं। इनके समाधान के लिये वे प्रयास भी बहुत करते हैं। अनेक अवसरों पर उन्हें लाभ की प्राप्ति नहीं होती है। इन बातों से परेशान होने पर रांगे की अंगूठी धारण करना लाभप्रद होता है। इस अंगूठी को रविवार के दिन बकरे के मूत्र में धोकर ॐ रां राहवे नमः का जाप 1008 बार करके मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिये। इस सामान्य उपाय से आपको पर्याप्त लाभ की प्राप्ति होगी।
बिल्ली की जेर
धन सम्पत्ति प्राप्त करने हेतु, स्थिर लक्ष्मी व्यापार वृद्धि एवं उन्नति हेतु बिल्ली की जेर का प्रयोग अत्यधिक चमत्कारी फल प्रदान करता है। बिल्ली की जेर प्राप्त कर उसका प्रयोग करने से धनाभाव नहीं देखना पड़ता । इस अभिमंत्रित जेर को अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं फैक्ट्री, कारखाने में तिजोरी में रखने से कारोबार बढ़ता है तथा धन-समृद्धि बनी रहती है।
दक्षिणावर्ती शंख धन
लाभ हेतु शंखों में दक्षिणावर्ती शंख का प्रयोग अमोघ फल प्रदाता है। यह लक्ष्मी का सहोदर है। घर में सुबह-शाम इस शंख की विधि-विधिान से पूजा-अर्चना करने से ऊपरी बाधा से मुक्ति मिलती है एवं आर्थिक अभाव दूर होकर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है दक्षिणावर्ती शंख के बारे में आचार्यों का मत है कि दीपावली पर यदि इस शंख की प्रतिष्ठा करके नियमित रूप से पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजन किया जाये तो ऐसा व्यक्ति धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। इसलिये यह शंख धन-समृद्धि प्राप्ति व्यापार वृद्धि हेतु विशेष तौर से प्रयुक्त होता है। आर्थिक सम्पन्नता प्राप्ति हेतु इसकी स्थापना प्रत्येक घर, कार्यालय में होना आवश्यक है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS