Jyotish Shastra : बुधवार के उपायों से मिलते हैं ये खास लाभ, जानें टोटके, मंत्र और बीजमंत्र

Jyotish Shastra : बुधवार के उपायों से मिलते हैं ये खास लाभ, जानें टोटके, मंत्र और बीजमंत्र
X
  • बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha ) को समर्पित होता है।
  • जानें, बुध ग्रह के उपाय, मंत्र
  • जानें, बुधवार के उपाय और टोटके

Jyotish Shastra : शास्त्रों के मुताबिक, सप्ताह का प्रत्येक एक वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वार के अनुसार ही उस दिन पूजा-पाठ और उपासना का आयोजन किया जाता है। शास्त्रों के मुताबिक, बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन ग्रहों के युवराज माने जाने वाले बुध ग्रह को प्रसन्न करने पर व्यक्ति को अनेक प्रकार के लाभ तो मिलते ही हैं, वहीं बुधवार के दिन बुद्धि और भाग्य के देवता बुध के प्रसन्न होने पर व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाते हैं। शास्त्रों के मुताबिक, बुधवार के दिन अनेक प्रकार के उपाय करने से व्यक्ति को कई तरह के फायदे होते हैं, जिससे व्यक्ति का जीवन सुख, संपत्ति, धन-धान्य और ऐश्वर्य से परिपूर्ण हो जाता है। तो आइए जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।

ये भी पढ़ें : Lal Kitab : कर्ज मुक्ति के आप आज करें ये उपाय, ऋण से अवश्य ही मिलेगा छुटकारा

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, व्यापार, त्वचा और धन का ग्रह है। बुध राशि चक्र में मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। बुध ग्रह व्यापार, बैंकिंग, लेखनी, मोबाइल नेटवर्किंग आदि से संबंधित है। बुधवार के दिन किन्नरों को दान करना बहुत ही शुभ माना गया है।
  • हरे रंग के वस्त्र का दान भी बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है। हरा रंग और किन्नर दोनों ही बुध ग्रह से संबंधित है इसलिए ज्योतिषशास्त्र में किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र देना शुभ फलदायी बताया गया है।
  • दान के बदले किन्नर आशीर्वाद स्वरूप आपको जो कुछ भी दे उसे अपने पूजाघर में हरे रंग के कपड़े में लपटे कर रख दें। ऐसा करने से आपको धन की कमी कभी भी नहीं होगी।
  • बुधवार को मूंग की दाल दान करने से कष्टों का निवारण होता है। किसी गरीब अथवा जरूरतमंद को मूंग दान करें और फिर देखें कि कैसे आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं।
  • बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। गाय को हरी खास खिलाने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।
  • अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है या फिर नीच का हो तो आप बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए बुध के बीज मंत्र का जाप करें।

बुध का बीजमंत्र

'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय् नम:।।

बुध का साधना मंत्र

प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम।

सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story