Jyotish Shastra : करियर में तरक्की के लिए ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, मिलेगा मनवांछित लाभ

- हनुमान जी (Hanuman ji) को अनेक प्रकार के सुखों का दाता माना जाता है।
- हनुमान जी के स्मरण से ही सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं।
- नियम पूर्वक हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
Jyotish Shastra : ज्योतिष के अनुसार ग्रह और नक्षत्रों के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सुख और दुःख हमेशा आते और जाते रहते हैं। सुख के दौरान हमें कोई परेशानी नहीं होती और वहीं दुःख में हम लोग टूटकर बिखर जाते हैं। हमारे जीवन में अनेक बार ऐसा समय आता है जब हम लोगों को निरंतर संघर्ष करना होता है, लेकिन कामयाबी, सुख और धन ऐश्वर्य कठिन मेहनत के बाद भी हमसे कोसों दूर रहते हैं। हम लोग अपने दुःखों को दूर करने के लिए कई प्रकार के प्रयत्न भी करते हैं। और ऐसे ही प्रयासों में हम कई बार ज्योतिषीय उपाय, तंत्र-मंत्र, टोटके, जप-तप, यज्ञ और साधना आदि का भी सहारा लेते हैं। वहीं वैदिक ज्योतिष में ऐसे कई टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है, जिनके बारे में कहा जाता है कि इनके प्रयोग से कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानियों व दुःख-तकलीफ पर काफी नियंत्रण पा सकता है। इन प्रयोग में ग्रहों की शांति के उपाय, नौकरी, व्यवसाय, संतान की प्राप्ति, कार्य में सफलता, पितृ दोष, शीघ्र विवाह समेत जीवन से जुड़ी अनेक परेशानियों के उपाय और टोटके बताए गए हैं। तो वहीं हनुमान जी को अनेक प्रकार के सुखों का दाता माना जाता है। उनके स्मरण मात्र से ही सभी प्रकार की बाधाएं तो दूर होती ही हैं, साथ ही सभी ग्रह और नक्षत्र भी शुभ फल उस व्यक्ति को प्रदान करने लगते हैं जो नियम पूर्वक हनुमान जी की आराधना करता है। तो आइए जानते हैं नौकरी में तरक्की पाने के लिए कैसे करें हनुमान जी की पूजा।
Also Read : Jyotish Shastra : सेब से करें संतान प्राप्ति का ये उपाय तो शीघ्र भरेगी आपकी सुनी गोद
- वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपनी नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है या आपकी वेतन वृद्धि में कोई भी रूकावट आ रही है तो आपको मंगलवार के दिन भक्तवत्सल हनुमान जी की साधना करनी चाहिए।
- आप किसी भी मंगलवार को शुभ मुहूर्त देखकर हनुमान जी की एक प्रतिमा या तस्वीर खरीद लें और प्रतिमा को अपने घर लेकर आएं।
- आप प्रतिदिन जिस भी दिशा में अपना सिर रखकर सोते हैं ठीक उसी के विपरीत वाली दीवार पर हनुमानजी का फोटो या प्रतिमा को स्थापित कर दें।
- प्रतिदिन जगने के बाद आप हनुमान जी के दर्शन कर उन्हें प्रणाम करें।
- प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान मंदिर में शाम के समय चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
- प्रतिदिन सुबह-शाम हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें और हो सके तो दिन में एक बार श्रीरामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
- प्रत्येक मंगलवार और शनिवार हनुमान को सिंदूर चढ़ाएं।
- प्रतिदिन आप बजरंग बाण का पाठ करें।
- यदि जातक कही दूर अथवा विदेश में नौकरी करना चाहता है उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र अपने घर में स्थापित करें और ज्यादा से ज्यादा उस तस्वीर के दर्शन करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS