Jyotish Shastra : तलसी के पौधे में ना दें इस दिन जल और ना तोड़े पत्तियां, वरना आप हो सकते हैं परेशान

Jyotish Shastra : तलसी के पौधे में ना दें इस दिन जल और ना तोड़े पत्तियां, वरना आप हो सकते हैं परेशान
X
  • तुलसी का पौधा सभी घरों में होता है।
  • अधिकतर लोग तुलसी में प्रतिदिन जल चढ़ाते हैं।
  • तुलसी जी भगवान विष्णु को बहुत अधिक प्रिय हैं।

Jyotish Shastra : तुलसी (tulsi) का पौधा सभी घरों में होता है। लोग उसमें प्रतिदिन जल (Jal) चढ़ाते हैं और शाम के समय दीया (Diya) जलाते हैं। वहीं भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को तुलसी बहुत प्रिय है। वहीं तुलसी जी की आरती (Tulsi Aarti) करने और जल चढ़ाने से देवी तुलसी के साथ-साथ भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी जी (Maa Lakshami) की भी कृपा बरसती है। तो आइए जानते हैं भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी की पत्तियों को किस दिन हमें नहीं तोड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Ashadha purnima 2021 : आषाढ पूर्णिमा कब है, जानें चंद्रोदय का समय और पूजा विधि

धर्मशास्त्रों की मानें तो तुलसी के पौधे को कभी भी रविवार और एकादशी के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही इन दोनों दिन तुलसी जी की पत्तियां तोड़नी चाहिए। इन दोनों दिन तुलसी जी भगवान विष्णु जी के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में जल चढ़ाने से उनका व्रत टूट जाएगा और तुलसी का पौधा मुरझा जाएगा। इसलिए इन दोनों दिन ना तो आपको तुलसी जी को जल चढ़ाना चाहिए और ना ही तुलसी जी की पत्तियां तोड़नी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : तुलसी को छूने के बाद बोल दें ये मंत्र, जो भी चाहोगे वह सब मिलेगा

तुलसी के पौधे को बाकी सभी दिनों में उचित मात्रा में आप जल चढ़ा सकते हैं। वहीं पानी की कम या अधिक मात्रा से भी तुलसी का पौधा खराब हो सकता है। इसलिए तुलसी के पौधे में जल भी उचित मात्रा में ही चढ़ाएं।

बहीं अगर आप इन रविवार और एकादशी दोनों दिनों में भी तुलसी के पौधे की पत्तियां तोड़ते हैं और जल चढ़ाते हैं अथवा आप तुलसी के पौधे में सामान्य दिनों में भी कम या अधिक जल तुलसी के पौधे में देते हैं तो आपके व्रत और आपके पुण्य कर्मों का फल क्षीण होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story