आंखों में डालने वाला काजल दूर कर देगा नौकरी की परेशानी और धन संकट, करके देखें यह उपाय

एक काजल (Kajal) बचा सकता है आपकी नौकरी और प काजल या सुरमे (Surma) का इस्तेमाल आंखों (Eyes) में किया जाता है, जो किसी की भी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। आंखों का गहना माने जाने वाला काजल नजर से बचने के लिए भी काम लाया जाता है। कहा जाता है कि इसे आंखों पर लगाने से किसी भी तरह की बुरी नजर नहीं लगती है। हालांकि, काजल के बारे में कम ही लोगों को ये जानकारी है कि इससे नौकरी (Job), घर में अशांति से लेकर पैसों से जुड़ी समस्याओं (Money Problem) से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो आइए आपको काजल (Kajal Upay) के कुछ उपायों के बारे में बताते हैं...
काजल के बेहतरीन टोटके
शत्रु से बचाव के लिए- अगर आपको कोई शत्रु तंग कर रहा है या किसी के वजह से आपको समस्या हो रही है तो ऐसे में आप काजल का टोटका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको छोटे-छोटे चांदी के पांच सांप बनवाने होंगे। अब रोजाना 21 दिनों तक इन चांदी के सांपों की आंखों में काजल लगाकर अपने बिस्तर के नीचे रख दें। ध्यान रखें आपको ये उस जगह रखना है जहां आप सोते हैं। इस तरह से ये उपाय करने पर आपका शत्रु आपसे दूर हो जाएगा।
घर में अशांति- अगर आपके घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े होते हैं, जिसके कारण अशांति का माहौल बना रहता है। ऐसे में शनिवार को एक नारियल लें और उसे काले रंग के कपड़े से लपटे दें। इस पर बिंदियों की तरह काजल से 21 डोट बनाएं और घर के मुख्य गेट पर टांग दें। इस तरह से आपके घर को बुरी नजर नहीं लगेगी और शांति बनी रहेगी।
शनि साढ़े साती और ढ़ैय्या से मुक्ति- कहते शनिदेव की कृपा अगर किसी पर हो जाए तो वो रातों रात अमीर हो सकता है। वहीं, शनि किसी से नाराज हो जाएं तो व्यक्ति सड़क पर आ सकता है। शनि साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति के लिए आप काजल लगाने का उपाय कर सकते हैं। शनिवार के दिन एक शीशी में काजल या सुरमा भर दें। अब इसे अपने सिर से पैर तक 9 बार घुमाकर किसी मिट्टी वाली जमीन में गाड़वा दें। ध्यान रहे ऐसा करते समय आपको कोई देखे या टोके नहीं।
नौकरी के लिए उपाय- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी नौकरी खतरे में है या फिर आप ट्रांसफर से बचाना चाहते हैं तो काजल का उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए आपको 5 ग्राम की डली का सुरमा लेना होगा। अब सुरमे को मिट्टी की जमीन पर गड़वा दें और पीछे पलटकर न देखें। इस उपाय को शनिवार के दिन करें आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही नौकरी संबंधित समस्याओं का हल होगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS