Kajari Teej 2023: इस दिन है कजरी तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Kajari Teej 2023: इस दिन है कजरी तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
X
Kajari Teej 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी रक्षाबंधन के 3 दिन बाद कजरी तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज भी अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। पढ़ें पूरी स्टोरी...

Kajari Teej 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी रक्षाबंधन के 3 दिन बाद कजरी तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज भी अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस दिन सुगाहिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जल व्रत रखती है। कजरी तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पूरे विधि-विधान के साथ इस कजरी तीज का व्रत करने से भगवान शिव और माता पार्वती की आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। आइए, हम जानते हैं कि इस बार किस दिन रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत और क्या है शुभ मुहूर्त...

कजरी तीज का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग की मानें तो कजरी तीज व्रत की शुरूआत 1 सितंबर 2023 को रात के समय 11 बजकर 50 मिनट से हो रही है और यह अगले दिन 2 सितंबर को रात 8 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। इसके साथ ही इस पूजा की शुभ मुहूर्त की बात करे तो 1 सितंबर के दिन सुबह के समय 7 बजकर 57 मिनट से सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक है। इसके अलावा रात की पूजा का शुभ मुहूर्त 9:45 बजे से शुरू होगा और रात 11:12 बजे खत्म होगा।

ये भी पढ़ें... मां लक्ष्मी की सवारी कैसे बना उल्लू, क्या कहती है पौराणिक मान्यता

कजरी तीज का महत्व

इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। कजरी तीज के दिन पत्नी पति के लिए निर्जला व्रत रखती है। साथ ही इस दिन पति के विशेष आशीर्वाद की भी प्राप्ति होती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story