Kajari Teej 2023 Upay: कजरी तीज आज, इन उपायों को करने से मिलेगा मनचाहा वरदान

Kajari Teej 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज यानी 02 सितंबर 2023 को कजरी तीज का व्रत रखा जा रहा है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कज्जरी या कजरी तीज नाम से जाना जाता है। आज के दिन यानी कजरी का अर्थ काले रंग से है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन आसमान में काली घटाएं छाई रहती हैं, इसलिए इस माह के तृतीया तिथि को कज्जली तीज के रूप में मनाया जाताहै। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कजरी तीज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के भवानी स्वरूप की भी पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत करती हैं, इस दिन व्रत करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें- Kajari Teej 2023: इस दिन है कजरी तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
कजरी तीज पर करें ये उपाय-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने जीवन में सुंदर और समझदार जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको कजरी तीज के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही आपको उनको पुष्प आदि चढ़ाना चाहिए।
अगर आप अपने जीवन में सुख-सौभाग्य बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रतिदिन स्नान कर जीवनसाथी के साथ भगवान विष्णु के ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का जाप करना होगा। ऐसा करने से जीवन में कभी भी सुख-सौभाग्य की कमी नहीं हो सकती है।
जो जातक अपने जीवन में खुशियों को दोगुना करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आज के दिन केसर और रोली का घोल बनाकर उसे मंदिर की दीवार पर एक स्वास्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद भगवान के आगे सिर झुका कर प्रणाम करें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Kajari Teej 2023: कजरी तीज पर बन रहा ये शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS