Kalashtami 2020 Date : कालाष्टमी के इन उपायों से करें भगवान काल भैरव को प्रसन्न

Kalashtami 2020 Date : कालाष्टमी के इन उपायों से करें भगवान काल भैरव को प्रसन्न
X
Kalashtami 2020 Date : कालाष्टमी (Kalashtami) के दिन यदि आप कुछ उपाय करते हैं तो आप अपने जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे और जीवन के सभी सुखों को प्राप्त करेंगे तो चलिए जानते हैं कालाष्टमी के उपाय (Kalashtami Remedies)

Kalashtami 2020 Date : कालाष्टमी साल 2020 में 11 अगस्त 2020 (11 August 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा - अर्चना की जाती है। कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव (Kaal Bhairav) शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं और यदि आप इस दिन कुछ उपाय कर लेते हैं तो आप अपने जीवन के सुखों में वृद्धि कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कालाष्टमी के उपाय।

कालाष्टमी के उपाय (Kalashtami Ke Upay)

1. यदि आपका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा तो आप कालाष्टमी के दिन भैरव मं‍दिर में चंदन, गुलाब चढ़ाएं। इसके साथ ही खुशबूदार 33 अगरबत्तियां भी मंदिर में जलाएं। ऐसा करने से आपके वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी।

2.अगर आपके घर में सुख और समृद्धि नही रहती और हमेशा कलेश रहता है तो आप कालाष्टमी के दिन 5 से 7 साल तक के लड़कों को चने-चिरौंजी, तेल, नारियल जलेबी का प्रसाद बांटे।

3. यदि आपकी कोई इच्छा काफी समय से अधूरी है तो आप कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव को नींबूओं की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी वह इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी।

4.अगर आप बहुत मेहनत करते हैं और आपको फिर भी धनलाभ नही होता तो आप कालाष्टमी के दिन सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा 11 रुपए, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा मीटर काले कपड़े में एक पोटली मंदिर में दान कर दें।

5.आप यदि अपने दुश्मनों से अत्याधिक परेशान रहते हैं तो आप कालाष्टमी के दिन कोई सुनसान भैरव मंदिर ढूंढे उसेक बाद सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी के साथ काल भैरव की पूजा करें।

6. यदि आप काफी समय से रोगग्रस्त हैं तो आप कालाष्टमी के दिन सवा किलो जलेबी का प्रसाद बाटें और इसे काले कुत्ते को अवश्य खिलाएं।

7.अगर आपको आपके कामों में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो आप कालाष्टमी के दिन किसी काल भैरव मंदिर में पीले रंग की ध्वजा चढ़ाएं। आपको ऐसा करने से आपके कामों में जरूर सफलता प्राप्त होगी।

8.कालाष्टमी के दिन किसी काले कुत्ते को मीठी रोटी अवश्य खिलाएं ऐसा करने से आपको शनि दोषों से मुक्ति मिलेगी।

9.यदि आप किसी भी प्रकार की कोई सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कालाष्टमी के दिन काल भैरव की प्रतिमा के आगे तेल का दीपक जलाना चाहिए और श्रीकालभैरवाष्टकम् का पाठ अवश्य करना चाहिए।

10.अगर आपको आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो आप कालाष्टमी के दिन काल भैरव के मंदिर के आगे किसी कोढ़ी या भिखारी को दान अवश्य दें।

Tags

Next Story