Kale Til Ke Totke: कर्जा हो या फिर पैसों की तंगी, तिल के इन टोटकों से दूर हो जाएगी सभी परेशानी!

क्या आपके पास भी पैसा टिकने (Money Problem Upay) का नाम नहीं लेता? क्या आपके पैसे भी पानी की तरह बह जाते हैं? कितना भी हाथ रोककर चलने पर भी पैसा कहां गया ये पता नहीं चलता? इसके अलावा अगर आप भी अन्य तरह की धन संबंधित (Upay for Money) समस्या से परेशान हैं या फिर आप पर काफी कर्जा हो गया है तो इसका एक समाधान काला तिल (Kale Til ke Upay) हो सकता है। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर (Money Upay) करने के कई उपाय व टोटके बताए गए हैं। इन्हीं में काले तिल के टोटके भी शामिल हैं। जिसे अपनाकर व्यक्ति धन से जुड़ी सम्सयाओ को दूर कर सकते हैं। आइए आपको काले तिल के कुछ टोटके (Kale Til ke Totke) बताते हैं जिनसे धन हानि को दूर किया जा सकता है...
काले तिल के टोटके
- रोजाना सुबह स्नान आदि के बाद एक तांबे का लोटा लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल और शुद्ध जल भर लें। अब इसमें काले तिल को मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान "ॐ साम्ब सदा शिवाय नम:" मंत्र का भी जाप करें। ऐसा करने पर आपके जीवन के सभी आर्थिक कष्ट दूर हो जाएंगे। साथ कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल होगी।
- शनिवार के दिन बहते हुए पवित्र जल में काले तिल को प्रवाहित करें। इससे शनि की बुरी दशा दूर होती है। साथ पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा बेकार के खर्चों पर भी रोक लगती है।
- अपने घर की छत या मुंडेर पर पक्षियों को काले तिल के दानें डालें। कहा जाता है कि अगर पक्षी इन्हें चुगते हैं तो घर की दरिद्रता दूर हो जाती है। इस टोटके को सूर्योदय से पहले करने पर लाभ मिलता है। ध्यान रहे कि इस टोटके को करने से पहले आपको स्नान जरूर करना है।
- घर से निकलने से पहले कुत्ते को काले तिल खिलाएं। इस टोटके को करने पर आपके आर्थिक काम सफलता पूर्वक पूरे हो जाएंगे।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS