Kamika Ekadashi 2020: 16 जुलाई 2020 कामिका एकादशी व्रत पूजा विधि

Kamika Ekadashi 2020: 16 जुलाई 2020 कामिका एकादशी व्रत पूजा विधि
X
Kamika Ekadashi 2020: कामिका एकादशी व्रत 16 जुलाई 2020 को मनाया जाएगा और यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी व्रत कहा जाता है। यह पर्व पाप और भय से मुक्ति का महा पर्व माना जाता है।आज हम आपको कामिका एकादशी पूजा विधि के बारे में बताएंगे।

Kamika Ekadashi 2020: कामिका एकादशी व्रत 16 जुलाई 2020 को मनाया जाएगा और यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी व्रत कहा जाता है। यह पर्व पाप और भय से मुक्ति का महा पर्व माना जाता है। इस व्रत में भगवान विष्ण जी की पूजा की जाती है। हमारे जीवन में जाने अनजाने में तमाम प्रकार पाप हो जाते हैं जिनके वजह से मन में घृणा होती है। कामिका एकादशी व्रत उन पापों से मुक्त कराता है। बसरते भगवान विष्णु के समझ दोबारा ऐसी गलती नहीं की जाए। कामिका एकदाशी के दिन तीर्थ करने और दान करने से सभी पापों का नाश होता है। आइए तो आज हम आपको बताएगे कामिका एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

कामिका एकादशी का शुभमुहूर्त 15 जुलाई 2020 को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा। एकादशी तिथि समाप्त - 16 जुलाई को रात 11. बजकर 49 मिनट पर होगी। पारण का समय है जो 17 जुलाई को सुबह 5 बजकर 51 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

कामिका एकादशी व्रत पूजा विधि (Kamika Ekadashi Vrat Puja Vidhi)

इस दिन स्नान करके भगवान विष्णु के सामने आसन पर बैठकर पूजा प्रारंभ करें इसके बाद भगवान की कथा पढ़े और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें। ऊँ नमों भगवते वासुदेवाय् नम: मंत्र का जाप करें। इसके बाद भगवान की आरती करें। इस दिन व्रत रखना काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आप भी फलहारी व्रत करें। इस दिन भगवान विष्णु जी के मंदिर जाकर केला, वस्त्र इत्यादि अर्पित कर भगवान विष्णु जी की परिक्रमा करें।

Tags

Next Story