Kartik Maas 2021: कार्तिक मास में करें तुलसी पूजा, मिलेगी पापों से मुक्ति और नहीं होगी घर में धन की कमी

Kartik Maas 2021: कार्तिक मास हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि, पवित्र कार्तिक मास में ही भगवान श्रीहरि विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। इस वजह से भी कार्तिक मास का पौराणिक महत्व बहुत अधिक होता है। साल 2021 में कार्तिक मास 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है और वहीं 19 नवंबर को इस पवित्र मास का समापन होगा। वहीं श्रीहरि भगवान विष्णु जी को तुलसीजी बेहद प्रिय हैं, इस कारण से कार्तिक मास में तुलसी पूजन बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि, कार्तिक मास में तुलसी पूजा करने से व्यक्ति के धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है और जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। वहीं स्कंद पुराण में कार्तिक मास के बारे में कहा गया है कि जिस प्रकार शास्त्रों में वेद, नदियों में गंगा और युगों में सतयुग से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उसी प्रकार से सभी महीनों में कार्तिक मास से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। इस महीने में तुलसी पूजा से जुड़े ये उपाय करके आप भी अपने धन में वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ व्रत से होती है संतान प्राप्ति, जानें, पूजन सामग्री, स्नान और इसके नियम
तुलसी पूजन का महत्व
वैसे तो तुलसी की पूजा पूरे साल करना अच्छा माना जाता है। लेकिन कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करना परम फलदायी माना जाता है। कहते हैं कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है। वहीं कार्तिक मास में तुलसी और शालिग्राम के विवाह की भी परंपरा चली आ रही है। कार्तिक मास में एक महीने लगातार तुलसी के नीचे दीपक जलाने से परम पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन सुख शांति स्थापित होती है।
तुलसी पूजा विधि
कहते हैं कि कार्तिक के महीने में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी से को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं। इस माह में तुलसी के पौधे का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। इस महीने में तुलसी के पौधे को हर गुरुवार को कच्चे दूध से सींचना चाहिए। इसके बाद हर शाम को तुलसी के समक्ष दीपदान करना बेहद शुभ फलकारी माना जाता है।
तुलसी मंत्र
कार्तिक मास में तुलसी पर जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जप जरूर करना चाहिए।
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
सोमवार का उपाय
कार्तिक मास के पहले सोमवार को सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पांच पत्ते तोड़ लें और भगवान शिव व भगवान विष्णु का ध्यान करें। उसके बाद इन पत्तों को गंगाजल से धो लें और पूरे दिन पूजा के स्थान में रख दें। उसके बाद रात को सोने से पहले इन पत्तों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं और भगवान शिव से यह प्रार्थना करें कि हे प्रभु मेरे जीवन से सभी कष्ट दूर हों और मेरी मनोकामना पूर्ण हो जाए।
गुरुवार का उपाय
अगर आपको नौकरी और व्यापार में सफलता नहीं मिलती है और आपके पास पैसा नहीं रुकता है तो आपको हर गुरुवार को यह उपाय करना चाहिए। इस महीने में तुलसी पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है, इसलिए गुरुवार को तुलसी के छोटे से पौधे को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से आपके कारोबार में चमक आती है और नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS