Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर इन कामों को करने से बढ़ती है पति की उम्र और मिलता है वैवाहिक सुख

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर इन कामों को करने से बढ़ती है पति की उम्र और मिलता है वैवाहिक सुख
X
Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन यदि आप करवा चौथ के व्रत (Karwa Chauth Vrat) पर कुछ अन्य कार्य भी करती हैं तो न केवल आपके वैवाहिक में वृद्धि होगी बल्कि आप और आपके पति के बीच में प्रेम हमेशा बना रहेगा।

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का पर्व 4 नवबंर 2020 (Karwa Chauth Festival 4 November 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन चौथ माता की पूजा (Chauth Mata Ki Puja) करके चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं इस दिन आपको कौन से काम करने चाहिए। जिससे आपके करवा चौथ के व्रत में किसी तरह की कोई परेशानी न आए और आपको इस व्रत का कई गुना लाभ प्राप्त हो सके तो चलिए जानते हैं करवा चौथ पर क्या करें।

करवा चौथ पर क्या करें (Karwa Chauth Per Kya Kare)

1.करवा चौथ के दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना अति शुभ माना जाता है।इसलिए संभव हो तो इन्हीं रंग के कपड़े पहनें। अगर हो सके तो इस दिन अपनी शादी का लाल जोड़ा ही पहनें।

2.करवा चौथ की कथा का पूजा के बराबर ही महत्व होता है। इसलिए करवा चौथ का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए करवा चौथ की कथा को एकाग्रचित होकर सुनें।

3.करवा चौथ के दिन सास को अपनी बहु को सरगी अवश्य देना चाहिए। इस दिन सास अपनी नई बहु को कुछ कपड़े, श्रृंगार और मिठाईयां देती है। इस दिन बहु सास के द्वारा दी गई मिठाई को खाकर ही अपना व्रत खोलती है।

4. करवा चौथ के दिन सुबह सबसे पहले पति के पैर अवश्य छुएं। ऐसा करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी।

5. इस दिन अपने पति की नजर अवश्य उतारें। अगर आप इस दिन ऐसा करती हैं तो आपके पति की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

6. करवा चौथ के दिन पति जिस प्रकार अपनी पति को सभी कपड़े, जेवर आदि दिलाते हैं। उसी प्रकार पत्नी को भी अपने पति को उपहार स्वरूप कुछ अवश्य देना चाहिए। ऐसा करने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी।

7.करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर चांद के सामने एक दीपक अपने पति के नाम का रखें। इसके बाद अपने पति के हाथ से पानी पिएं और उन्हें भी पानी पिलाएं और पहला खाने का कौर अपने पति को खिलाएं फिर उनके हाथ से कुछ खांए।

8.करवा चौथ वाले दिन सुहागन महिलाओं को मंगलसूत्र अवश्य पहनना चाहिए और उस पर हल्दी भी अवश्य लगानी चाहिए। क्योंकि हल्दी बहुत ही शुभ मानी जाती है। जो मंगलसूत्र पर लगने से आपको अखंड सुहाग का वरदान देती है।

9. करवा चौथ के दिन घर में पका भोजन ही बनाएं जैसे पूरी, मीठे पुए आदि। इस दिन कच्चा भोजन बिल्कुल भी न बनांए। क्योंकि माता को भोग पके हुए भोजन से लगता है। 10. करवा चौथ के दिन घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छुकर उनका आर्शीवाद अवश्य लें। इस दिन अपनी सास का विशेष तौर पर आर्शीवाद लें। क्योंकि उनके आर्शीवाद के बिना आपका करवा चौथ का व्रत अधूरा ही है।

Tags

Next Story