karwa chauth 2020: जानिए करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत की सामग्री

karwa chauth 2020: जानिए करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत की सामग्री
X
karwa chauth 2020: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। करवा चौथ के दिन ना केवल सुहागिन महिलाएं बल्कि कुवांरी लड़किया भी सुयाग्य जीवनसाथी पाने के व्रत रखती हैं।

karwa chauth 2020: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। करवा चौथ के दिन ना केवल सुहागिन महिलाएं बल्कि कुवांरी लड़किया भी सुयाग्य जीवनसाथी पाने के व्रत रखती हैं। वहीं सुहागिन महिलाओं के लिए तो करवा चौथ का व्रत अति विशेष माना जाता है। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के ऊपर आएं संकटों से उसकी रक्षा और पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर चौथ माता की पूजा करके चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं। इसके बाद अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं।

करवा चौथ पूजा की थाली एवं पूजन सामग्री

करवा चौथ व्रत के पूजन में सबसे मुख्य वस्तु छलनी, मिट्टी का करवा ढक्कन समेत, करवा चौथ की थाली, कांस की तीलियां, करवा चौथ कलेंडर, अक्षत, चीनी का करवा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, आटे का दीया, दीपक, सिन्दूर, चन्दन, कुमकुम, रुई की बत्ती, धूप अथवा अगरबत्ती, फूल, मिठाईयां, फल, नमकीन मट्ठियां, मीठी मठ्ठियां, जल का लोटा, गंगाजल, कच्चा दूध, दही एवं देसी घी, शहद और चीनी, लकड़ी का आसन, आठ पूड़ी, हलवा, दक्षिणा के पैसे, श्रृंगार का समान, वस्त्र आदि वस्तु चाहिए।

करवा चौथ 2020 की तिथि

करवा चौथ की तिथि: 04 नवंबर 2020

करवा चौथ 2020, शुभ मुहूर्त

करचवा चौथ पूजा का मुहूर्त: शाम 05:34 बजे से लेकर शाम 06:52 तक

वरवा चौथ व्रत का समय: सुबह 06:35 बजे से रात्रि 08:12 बजे तक

करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय: रात्रि 08:12 बजे

चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर 2020, सुबह 03:24 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त: 05 नवंबर 2020, सुबह 05:14 बजे

Tags

Next Story