Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर पति है घर से दूर तो इस विधि से करें पूजन ,मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। लेकिन कई बार पति के घर से दूर होने पर वह इस असमंजस में पड़ जाती हैं कि वह किस प्रकार से करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Ka Vrat) रखें और किस तरह से अपना व्रत खोलें।यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि पति के घर से दूर होने पर आप किस प्रकार से पूजा करें और किस तरह से अपना व्रत खोलें कि आपको अपने व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।
पति के घर से दूर होने पर करवा चौथ व्रत की विधि (Pati Ke Ghar Se Door Hone Per Karwa Chauth Ki Vidhi)
1. करवा चौथ पर अगर आपके पति घर से दूर हैं तो उन्हें सुबह उठकर सबसे पहले उनकी तस्वीर देखें और उन्हें फोन अवश्य करें और उनसे प्यार से बात करें। जिससे उनके दिल में आपके लिए और अधिक प्यार जागे।
2. इस दिन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होना चाहिए करवा चौथ का व् व्रत इस प्रकार करें कि आपके पति आपके पास ही हैं।
3. करवा चौथ के दिन सरगी खाने से पहले अपने पति को याद करें और उनसे बात करने की कोशिश अवश्य करें।
4. करवा चौथ के दिन पूरा श्रृंगार करके चौथ माता की कथा सुनें और अपने पति को अवश्य याद करती रहें।
5.करवा चौथ के दिन पति के दूर होने पर आप उनसे बिल्कुल भी न झगड़े और न ही उनसे किसी चीज भी चीज के लिए जिद्द करें।
6.इसके बाद पानी पीते समय भी अपने पति की फोटो को देखकर ही पानी पिएं और ऐसा समझें की वही आपको पानी पिला रहे हो।
7.करवा चौथ के दिन खाना खाने से पहले अपने पति को फोन करके अवश्य पूछें कि उन्होंने कुछ खाया की नहीं। अगर उन्होंने कुछ नहीं खाया हो तो आप भी कुछ न खाएं। पति के कुछ खाने के बाद ही आप कुछ ग्रहण करें।
8.करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्ध्य देते समय अपने पति का स्मरण करें और उसी छलनी से अपने पति की फोटो को देखें।
9. करवा चौथ के दिन अगर आपके पति आपसे दूर हैं तो आप अपने पति के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद करें।
10. इस दिन अपनी शादी की एल्बम अवश्य देंखें। जिससे आप और आपके पति के बीच में प्रेम और भी अधिक गहरा हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS