Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ व्रत की उद्यापन विधि

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का त्योहार 4 नवबंर 2020 (Karwa Chauth Festival 4 November 2020) को मनाया जाएगा। इस व्रत को सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। शास्त्रों के अनुसार जब महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते हुए काफी समय हो जाए तो वह अपनी इच्छा के अनुसार करवा चौथ व्रत का उद्यापन (Karwa Chauth Vrat Udyapan) कर सकती हैं। यदि आप भी करवा चौथ व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं तो आज हम आपको इसकी संपूर्ण विधि बताएंगे तो चलिए जानते हैं करवा चौथ व्रत की उद्यापन विधि
करवा चौथ व्रत उद्यापन विधि (Karwa Chauth Vrat Udyapan Vidhi)
1.करवा चौथ के व्रत का उद्यापन करवा चौथ के दिन ही किया जाता है।
2.इस दिन आप सूर्योदय से पहले उठें और अपनी रसोई की अच्छी तरह से सफाई करके स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
3. करवा चौथ के व्रत के उद्यापन के लिए अपने घर में हलवा और पूरी बनाएं।
4. इसके बाद इन पूरियों को चार- चार के ढेर में तेरह जगह पर रखें और इनके ऊपर हलवा भी रखें।
5.हलवा रखने के बाद इनके ऊपर साड़ी और ब्लाउज के साथ - साथ अपनी इच्छा के अनुसार दक्षिणा भी रखें।
6.इसके बाद इन पूरियों के आसपास चावल और कुमकुम भी लगाएं।यह सब कार्य करने के बाद अपनी सास के पैर छुकर उन्हें यह सब दे दें।
7.यह सब कार्य करने के बाद अपने घर में तेरह ब्राह्मण को भोजन के लिए आमंत्रित करें और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराएं।
8.इसके बाद उन सभी ब्राह्मणों का भी पूजन करें और उन्हें दक्षिणा देकर उनके चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें।
9. यह कार्य करने के बाद गाय को भी भोजन अवश्य कराएं और गौ माता का भी आशीर्वाद लें।
10.उद्यापन विधि को संपन्न करने के बाद चौथ माता ध्यान करें और उनसे उद्यापन में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS