Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर कुंवारी लड़कियां इस विधि से रखें व्रत,मिलेगा सुयोग्य जीवनसाथी

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर कुंवारी लड़कियां इस विधि से रखें व्रत,मिलेगा सुयोग्य जीवनसाथी
X
Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) न केवल सुहागन महिलाओं के लिए बल्कि कुंवारी लड़कियों के लिए भी विशेष माना जाता है। माना जाता है कि यदि कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत करें तो उन्हें सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। लेकिन कुंवारी लड़कियों को भी करवा चौथ (Karwa Chauth) का यह व्रत विधि पूर्वक रखना चाहिए तब ही उन्हें इस व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा।

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ 4 नवंबर 2020 (Karwa Chauth 4 November 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन न केवल सुहागन महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं। जिससे उन्हें मनचाहा जीवनासाथी प्राप्त हो सके। यदि आप भी कुंवारी हैं और करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए।लेकिन आप करवा चौथ व्रत की विधि (Karwa Chauth Vrat Ki Vidhi) नहीं जानती तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको करवा चौथ का व्रत किस प्रकार से रखना चाहिए।

कुंवारी लड़कियां इस विधि से रखें करवा चौथ का व्रत (Kunwari Ladkiya Is Vidhi Se Rakhe Karwa Chauth Ka Vrat)

1. करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियों को निर्जनल रखना चाहिए।क्योंकि यह व्रत निर्जल रखने का ही विधान है। लेकिन वह निराहार व्रत रख सकती हैं।

2. इस दिन कुंवारी लड़किओं को किसी सुहागन की बची हुई मेंहदी को अपने हाथ पर अवश्य लगाना चाहिए। ऐसा करना अत्यंत ही शुभ माना जाता है।

3.करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़किओं को किसी भी प्रकार का श्रृंगार नहीं करना चाहिए। उन्हें यह व्रत पूर्ण रूप से सादगी के साथ रखना चाहिए।

4. करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़किओं को भगवान शिव और माता गौरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए और करवा पूजना चाहिए।

5.इस दिन कुंवारी लड़किओं को चंद्रमा को अर्ध्य नहीं देना चाहिए बल्कि तारों को अर्ध्य देकर अपना व्रत खोलना चाहिए।

6.करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़किओं को भगवान शिव और माता पार्वती को मीठे का भोग लगाना चाहिए और स्वंय भी उन्हें मीठे से ही व्रत खोलना चाहिए।

7.इस दिन कुंवारी लड़किओं को किसी को भी सुहाग का समान नहीं देना चाहिए। क्योंकि कुंवारी होने की वजह से उन्हें भी सरगी नहीं मिलती।

8. इस दिन कुंवारी लड़किओं को पूजन के लिए भी छलनी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

9. करवा चौथ के दिन किसी भी कुंवारी लड़किओं को सुहागन स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही किसी को अपशब्द कहने चाहिए।

10. करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़किओं को किसी भी रूप में सुहाग का समान घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

Tags

Next Story