Karwa Chauth 2020 Wishes : करवा चौथ पर इन 10 बेहतरीन संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2020 Wishes : करवा चौथ (Karwa Chauth ) का त्योहार भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। साल 2020 में यह पर्व 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं चौथ माता की पूजा करती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। करवा चौथ के दिन लोग एक दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karwa Chauth Best Wishes) देते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को करवा चौथ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं करवा चौथके 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश।
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
1.तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह..
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह
हैप्पी करवा चौथ 2020
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
2.करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
हैप्पी करवा चौथ 2020
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
3.करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है, जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में. सदा आँखें बिछाए रहती है
शुभ करवाचौथ
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
4.यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार
ऐसी प्रिया को, है सम्मान का, प्यार का अधिकार
शुभ करवा चौथ
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
5. सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
6.चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर ,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा ?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर
करवा चौथ 2020 की शुभकामनाएं
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
7.दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!
करवा चौथ 2020 की शुभकामनाएं
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
8.करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवा चौथ 2020 की शुभकामनाएं
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
9.मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
10.आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Wishes/करवा चौथ शुभकामना संदेश
नोट : ये सभी शुभकामना संदेश विभिन्न वेवसाइट से लिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS