Karwa chauth 2022: करवा चौथ के दिन Husbands भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना...

Karwa chauth 2022 : करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, वह अपने पति की लंबी आयु के लिए इस दिन एक भी अन्न के दाने का सेवन नहीं करती है और बिना पानी पिए ही पूरे दिन निर्जला और निराहार रहकर व्रत करती है, जोकि बिलकुल भी आसान नहीं है। इसीलिए यह भी कहा जाता है कि, करवा चौथ के दिन पति को अपनी पत्नी को नाराज नहीं करना चाहिए और उसका ख्याल रखना चाहिए। कई बार जाने-अनजाने में ऐसा हो जाता है कि, आपसे कई गलतियां हो जाती हैं और आपकी पत्नी करवा चौथ के दिन आपसे नाराज हो जाती है, तो आइए जानते हैं कि, आपको करवा चौथ के दिन कौनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
करवा चौथ का व्रत हो या कोई अन्य व्रत कभी भी जो व्यक्ति व्रत रखता है, उसके सामने खाने या खाने से जुड़ी हुई कोई भी बात की चर्चा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर व्रती का खाने की तरफ अट्रैक्शन होता है।
ऐसा देखा जाता है कि, अक्सर महिलाओं के व्रत को लेकर भी कई बार मजाक बनाया जाता है और उनके अपने ही लोग अथवा पति ही उनका मजाक बनाते हैं, लेकिन यह मजाक कई बार पत्नियों को बुरा भी लग जाता है, जिससे वह समझने लगती हैं कि, उनके पति के दिल में उनके इस व्रत का कोई खास महत्व नहीं है।
वहीं अगर आपकी पत्नी भी करवा चौथ अथवा अन्य कोई व्रत रखती है तो उसके पीछे कोई खास वजह होती है। ऐसे में आप उन्हें व्रत से होने वाले लाभ के बारे में और खासतौर पर उस दिन कोई भी ऐसी बात ना करें जोकि उनसे या उनकी लाइफस्टाइल अथवा उनके वजन से जुड़ी हुई हो, क्योंकि दिनभर बगैर कुछ खाए रहने से उनका मूड़ खराब भी हो सकता है और ऐसे में आप मजाक कर दें या फिर आप कोई ज्ञान देने लग जाएं तो आपकी पत्नी को बुरा तो लगेगा ही और साथ ही उसके दिल से कोई हाय भी आपके लिए निकल सकती है।
व्रत के दिन आप अपनी पत्नी को अधिक इंतजार ना करवाएं। आपको व्रत के दिन जहां भी जाना है, आप वहां भले ही चले जाइए, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि, दिनभर से व्रत-उपवास कर रही आपकी पत्नी आपके इंतजार में ही बैठी रहे और आपकी बाट जोह रही हो। इसीलिए व्रत के दिन आप समय का ख्याल रखें और टाइम से अपने घर पहुंच जाए। ताकि आपकी पत्नी भी चांद का दीदार कर आपका भी दीदार कर सके। इसीलिए इस दिन आपका टाइम से घर पहुंचना भी आपकी पत्नी के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है और आपके ऐसा करने से आपकी पत्नी भी मायूस नहीं होगी और वह गुस्सा भी नहीं करेगी।
वहीं आप अपनी पत्नी की तारीफ कभी करते हों या नहीं, लेकिन करवा चौथ के दिन आपको अपनी पत्नी की तारीफ खुलकर करनी चाहिए। करवा चौथ व्रत के लिए महिलाएं कई दिनों से तैयारियां करती हैं। साड़ी से लेकर 16 श्रृंगार तक हर चीज के लिए आपकी पत्नी को पहले से ही प्लानिंग करनी पड़ती है। वह उस दिन सुन्दर दिखने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ती है, इसीलिए इस दिन आपका उसकी तारीफ करना उसकी खुशी में और भी चार चांद लगा सकता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS