Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत में जरुर करें ये काम, वरना...

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत में जरुर करें ये काम, वरना...
X
Karwa Chauth 2022: हिन्दू धर्मशास्त्रों में पति की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना के लिए वैसे तो अनेक व्रत और उपवास बताए गए हैं, लेकिन सभी व्रतों में करवा चौथ व्रत को उत्तम व्रत माना जाता है, जोकि प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके पूरे विधि विधान से व्रत करती हैं ।

Karwa Chauth 2022: हिन्दू धर्मशास्त्रों में पति की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना के लिए वैसे तो अनेक व्रत और उपवास बताए गए हैं, लेकिन सभी व्रतों में करवा चौथ व्रत को उत्तम व्रत माना जाता है, जोकि प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके पूरे विधि विधान से व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, लेकिन कई बार व्रत में कुछ गलतियां रहने की वजह से महिलाओं को इस व्रत का फल नहीं मिल पाता है, बल्कि उन्हें करवा चौथ व्रत के अशुभ परिणाम भी झेलने पड़ते हैं और उन्हें जीवनभर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं, करवा चौथ व्रत के दिन क्या करें जिससे आपको अपने जीवन में इस व्रत के अशुभ परिणाम के कारण मुसीबतें ना झेलनी पड़ें।

करवा चौथ के व्रत में मां गौरा और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। भगवान शिव और मां गौरा ब्रह्मांड की सबसे शक्तिशाली देव हैं और उनके नाराज होने पर कोई भी देव आपकी रक्षा नहीं कर सकता है। इसीलिए करवा चौथ व्रत में पूर्ण नियमों का पालन करना चाहिए।

करवा चौथ व्रत में महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। बल्कि अगर संभव हो तो पत्नी के साथ संकल्प लेकर व्रत भी रखना चाहिए।

करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व शुभ मुहूर्त में उठकर स्नान आदि क्रियाओं को पूर्ण कर मां गौरा के समक्ष व्रत का संकल्प करें और पूरे विधि विधान से व्रत के नियमों का पालन करें।

करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्नी को चाहिए कि, वे शारीरिक संबंध ना बनाएं और पूरे मन से मां गौरा, भगवान गणेश और भगवान शिव की पूजा करें और साथ ही साथ चंद्रमा की भी पूजा करें।

हमेशा अपने पति में भगवान की झलक की अनुभूति करें और उनका यथोचित सम्मान करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story