जून में शनि की वक्री चाल से बन रहा केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

Vakri Shani Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शनि के गोचर का विशेष महत्व दिया गया है। कहा जाता है कि इन दोनों गोचरों के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में दूरगामी असर पड़ते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि में स्थित शनिदेव 17 जून 2023 को रात 10 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएंगे। कहा जाता है कि ये जब शनि अपनी राशि बदलते हैं या फिर चाल में बदलाव करते हैं, तो इसका असर, सभी राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार, शनि के उल्टी चाल चलने से कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। इस केंद्र त्रिकोण राजयोग से कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है। तो आइये जानते हैं कि किन-किन राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Gajkesari Yog 2023: आज बन रहा है गजकेसरी योग, जानिए किन 3 राशियों को मिलेगा लाभ
जानें केंद्र त्रिकोण राजयोग क्या है
वैदिक शास्त्र के अनुसार, किसी जातक की कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग तब बनता है, जब कुंडली में केंद्र भाव यानी पहले, चौथे, सातवें, दसवें भाव का त्रिकोण भाव यानी पहले, पांचवें और नौवें भाव से युक्ति या संबंध होता है, तब जाकर केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। अब मान लें कि वृषभ राशि के लिए शनि नवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। तो कहा जाता है कि इस तरह से शनि की इन भावों की उपस्थिति से केंद्र त्रिकोण राजयोग बनती है।
जानें किन किन राशियों को मिलेगा लाभ
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से खास लाभ होगा। इस राशि के जातक को रोजगार के मामले में भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको सरकारी नौकरी मिल सकती है। बिजनेस के क्षेत्र में लाभ होने की संभावना हैं। ये केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है।
ये भी पढ़ें- घर में गंगाजल रखने के भी होते हैं कुछ खास नियम, नहीं तो छिन जाएगी सुख-शांति
सिंह राशि
वैदिक शास्त्र के अनुसार, शनि की उल्टी चाल से सिंह राशि के जातकों को बहुत ही लाभ होने वाला है। सिंह राशि के जातक के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग तो नहीं बन रहा है, लेकिन शनि छठे भाव में वक्री होंगे। इसका प्रभाव बहुत ही शुभ होने वाला है। इस समय में आप व्यापार संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। इसके साथ ही आपको पुराने रोगों और कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग का भरपूर लाभ मिलने वाला है। तुला राशि के स्वामी शुक्र और शनि की मित्रता बहुत ही गहरी है। इसलिए तुला राशि के जातकों को शनिदेव शुक्र से जुड़े कई सारे फल प्रदान करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि केंद्र निर्माण योग से जातक को घर निर्माण करने जैसे शुभ कार्य करने के योग बन रहे हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS