hastrekha shastra : हाथों की रेखाओं से जानें जीवनसाथी का स्वभाव

hastrekha shastra : हस्तरेखाओं के ज्ञान से हम व्यक्ति के जीवन में घटने वाली छोटी-बड़ी बातों, घटनाओं और तथ्यों का पता लगा सकते हैं। हाथ की इन रेखाओं से व्यक्ति अपने जीवन में कितनी उन्नति करेंगा, कितनी प्रसिद्धि पाएगा, कितना धन कमाएगा आदि अनेक बातों की जानकारी जुटा सकते हैं। तथा हाथ की रेखाओं से आप यह भी जाने सकते हैं कि आपकी कितनी शादियां होंगी और साथ ही आपके घर में कितने बच्चे जन्म लेंगे। तो आइए आप भी जानें अपने हाथों की रेखाओं से अपनी शादी के बारे में और आपका जीवनसाथी कैसे स्वभाव को होगा।
आपकी जो छोटी अंगुली होती है जिस हम पिंकी फिंगर भी कहते हैं, इसके नीचे की जो रेखा होती है और आपकी हार्ट लाइन के बीच के गैप को हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार 50 का मानकर चलते हैं। और इसका जो हाफ यानि आधा होता है वह 25 होता है। आप अगर यहां गौर करेंगे तो यहां एक रेखा होती है जोकि सबसे लंबी होती है। अगर वह रेखा हाफ के बाद आ रही है तो इसका मतलब यह है कि ऐसे जातक की 25 साल की उम्र के बाद शादी होने के योग बनते हैं। और यहां पर कई छोटी-छोटी रेखाएं भी होती हैं, लेकिन लंबी रेखा से हम शादी की उम्र का अनुमान लगाते हैं। परन्तु यहां जो ये छोटी-छोटी अन्य रेखाएं होती हैं ये रेखाएं शादी में बाधा का या विलम्ब होने का संकेत देती हैं। इनका मतलब होता है कि आपकी शादी या आपका रिश्ता पक्का होने में शायद आपको विलंब हो जाएं। और अन्य किसी प्रकार की प्रॉब्लम भी आ सकती है।
अगर आपके जीवनसाथी के स्वभाव की बात करें तो अगर आपकी इस शादी वाली रेखा का झुकाव हृदय रेखा की तरफ है तो इसका मतलब है कि आपका लाइफ पाटर्नर आपको बहुत कॉपरेट करेगा। वह आपके हर विचार में और हर काम में आपको सपोट करेगा। आपके कदम से कदम मिलाकर चलने वाला होगा। और आपको बहुत सारा प्यार करने वाला होगा।
अगर इस रेखा के सिरे का झुकाव छोटी अंगुली की ओर है तो ऐसे दंपति के बीच मनमुटाव होने के संकेत मिलते हैं। ऐसे पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर उनमें कहा सुनी होती रहती है। और ऐसे परिवार में ग्रह क्लेश होता रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS