शमी पौधे को लगाते ही मिलने लगेंगे शुभ समाचार, रोजाना पूजा की तो महादेव बरसाएंगे कृपा

Shami Plant: हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिन्हें पूजनीय स्थान दिया गया है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, तुलसी, बरगद, आंवला, पीपल समेत ऐसे बहुत सारे पौधे हैं, जिसमें ईश्वर का वास होता है। इसी पूजनीय पौधों में से एक है शमी के पौधे, जिसके बारे में आज इस खबर के माध्यम से बताएंगे।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शमी का पौधा भी तुलसी के समान रोजाना पूजा जाता है। शमी का पौधा अति शुभ होता है और इस पौधे में भगवान शिव का वास माना गया है। ऐसी मान्यता है कि शमी का पौधे की पत्तियां भगवान शिव पर अर्पित करने से विशेष शुभ फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि जब भी महादेव की पूजा करें, तो उन्हें शमी के पत्ते जरूर अर्पित करें। पढ़िये शमी के पौधे लगाने के नियम और फायदे...
शमी के पौधे से क्या मिलते हैं फायदे
शास्त्रों में शमी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है। इस पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है। इसके साथ ही परिवार में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि अगर महादेव की विशेष कृपा पानी है, तो रोज नियमित रूप से शमी के पौधे की पूजा करें। शमी का पौधा घर में लगाने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि आती है।
शमी का पौधा लगाने से घर में लगाने से वास्तु दोष से भी मुक्ति मिल जाती है। शमी के पौधे को घर में लगाने जातक के विवाह में आने वाली बाधाएं भी खत्म हो जाती हैं। इसके साथ ही जिस जातक की राशि में ढैया या साढ़ेसाती चल रही है, तो इसके कारण प्रभाव कम होने लगता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS