Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात जरुर करें ये उपाय, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात जरुर करें ये उपाय, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी
X
Janmashtami 2022: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। इसीलिए इस दिन को श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस त्योहार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त 2022 को है। भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होने कारण यह दिन काफी शुभ माना जाता है।

Janmashtami 2022: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। इसीलिए इस दिन को श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस त्योहार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त 2022 को है। भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होने कारण यह दिन काफी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि, इस दिन किए गए शास्त्रीय उपाय कई गुना अधिक फलदायी भी होते हैं और शुभ समय होने के कारण शुभ परिणाम भी अवश्य देते हैं। तो आइए जानते हैं जन्माष्टमी से जुड़े कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जिन्हें अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी कर लें तो धन की कमी तो दूर हो ही जाएगी और साथ ही आपके जीवन में कभी भी धन संबंधी कोई समस्या नहीं आएगी।

जब आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें तो उस समय कुछ सिक्के पूजास्थल पर रख दें और इन सिक्कों को रखने के बाद ही पूजा करें। पूजा पूर्ण होने पर ही इन सिक्कों को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको श्रीकृष्ण के साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है और धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं।

कौड़ियां माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। जन्माष्टमी पर कृष्ण पूजन करते समय पूजास्थल पर 11 कौड़ियां पीले कपड़े में लपेटकर जरुर रखें। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के साथ ही माता लक्ष्मी जी का भी पूजन करें और पूजा समाप्त होने पर इस कौड़ियों वाली पोटली को धन क्षेत्र में रख दें। ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त होने लगती हैं और आय के नए स्तोत्र बनने लगते हैं।

जन्माष्टमी की शाम तुलसी के पौधे पर एक लाल चुनरी चढ़ाएं और साथ ही एक दीया भी जला दें। इसके बाद वहीं बैठकर ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का पांच माला जप करें। ऐसा करने से धन की समस्या आपके घर से सदा-सदा के लिए समाप्त हो जाएगी।

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के नंदलाल स्वरुप का शंख में दूध डालकर अभिषेक करें। इसके बाद माता लक्ष्मी जी का भी विधिवत पूजन करें। ऐसा करने से आपको माता लक्ष्मी और भगवान श्रीकृष्ण दोनों की ही कृपा प्राप्त होगी और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो जाएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story