Kundli GPT AI: अब भविष्यवाणी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, बाजार में आए AI चैटबॉट बाबा

Kundli GPT AI: अब भविष्यवाणी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, बाजार में आए AI चैटबॉट बाबा
X
Kundli GPT AI: शादी-विवाह या फिर कोई भी धार्मिक कार्य होता है, तो हमलोग एक बार जरूर किसी भी पंडित या फिर ज्योतिष से सलाह लेते हैं। लेकिन, अब मार्केट में ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित हो गई है, जिससे आप अपना सटीक भविष्य जान सकते हैं। आइये जानते हैं AI चैटबॉट यानी कुंडली जीपीटी के बारे में...

Kundli GPT AI: शादी-विवाह या फिर कोई भी धार्मिक कार्य होता है, तो हमलोग एक बार जरूर किसी भी पंडित या फिर ज्योतिष से सलाह लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि इनकी सलाह से हर धार्मिक कार्य अच्छी तरह से संपन्न हो जाते हैं। वहीं, शादी-विवाह के लिए किसी भी ज्योतिष के पास जाकर कुंडली का मिलान कर शुभ दिन का चयन करते हैं, लेकिन अब इन सभी चीजों के लिए चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दरअसल, टेक्नोलॉजी के इस युग ने हर चीज को बदलकर रख दिया है। अब हमारे जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तरह से क्रांति लाने का काम कर रहा है। इसकी मदद से अपनी कुंडली या फिर भविष्यवाणी भी जान सकते हैं। आइये इस एआई ज्योतिषी के बारे में जानते हैं।

क्या है वैदिक ज्योतिषी चैटबॉट (कुंडली जीपीटी)

बता दें कि हमारे जीवन में चैट जीपीटी ने हमारे कई कार्यों को आसान बना दिया है। इसी तरह से अब एआई एक ज्योतिषी की भूमिका भी निभा रहा है। इस एआई ने लोगों को उनकी कुंडली समझने और भविष्य में क्या होने वाला है, इसकी एक झलक पाने में मदद कर रहा है। दरअसल, एनआईटी सूरत के पूर्व छात्र राज सुतारिया ने एक नई एआई-संचालित वैदिक ज्योतिषी चैटबॉट वेबसाइट कुंडली जीपीटी विकसित की है। वहीं, ये वेबसाइट व्यक्तिगत ज्योतिषीय रीडिंग प्रदान करती है। इसके साथ ही लोगों को उनकी कुंडली और भविष्य के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है। इसके अलावा, उनकी कुंडली के आधार पर उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब भी देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें... घर की सुख-शांति बनी रहेगी, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

कुंडली जीपीटी की ये कुछ खास विशेषताएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआई-संचालित चैटबॉट कुंडली का संक्षिप्त विवरण देता है। साथ ही ये नकारात्मक प्रभावों की पहचान करने में मदद करता है। इससे जुड़े उपाय भी साझा करता है। इसके अलावा ये चैटबॉट आपके ग्रह की स्थिति के आधार पर संभावित स्वास्थ्य चिंताओं और मार्गदर्शन प्रदान करता है। अगर आसान भाषा में समझे तो ये चैटबॉट नियमित रूप से अपनी कुंडली पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है और ये भविष्यवाणी भी कर सकता है।

Tags

Next Story