Krishna Janmashtami 2023: इस तरह से करें भगवान कृष्ण का श्रृंगार, मिलेगी विशेष आशीर्वाद

Krishna Janmashtami 2023: इस तरह से करें भगवान कृष्ण का श्रृंगार, मिलेगी विशेष आशीर्वाद
X
Krishna Janmashtami 2023: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर साल के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को भव्य श्रृंगार भी किया जाता है। आइये हम जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के श्रृंगार के बारे में...

Krishna Janmashtami 2023: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर साल के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह महापर्व 6 सितंबर, 2023 को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान कृष्ण का व्रत रखते हैं, तो विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मान्यता के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था। इसी के चलते कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा भी मध्य रात्रि में की जाती है। इसके अलावा, इस जन्माष्टमी के मौके पर जगह-जगह पर जागरण का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की भी पूजा-अर्चना की जाती है। जन्म होने के बाद लड्डू गोपाल को स्नान भी कराया जाता है। इसके साथ ही इन्हे भव्य श्रृंगार भी किया जाता है। आइये हम जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के श्रृंगार के बारे में...

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोेपाल का भव्य श्रृंगार

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार करने के लिए सुंदर वस्त्र के साथ ही बांसुरी, मोर, पंख, काजल के साथ मुकुट और पाजेब जैसी चीजों से लड्डू गोपाल को सजाया जाता है। उनका भव्य महा श्रृंगार किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है, तो भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का माहौल बना रहता है। महाश्रृंगार करने के बाद भक्त भगवान श्री कृष्ण के अद्भुत दर्शन करते हैं। साथ ही उनसे आशीर्वाद लेते हैं।

ये भी पढ़ें... खीरे के बिना क्यों होती है कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अधूरी, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा

भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत ही प्रिय

बता दें कि भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उन्हें मोर मुकुट पहनाना बहुत ही जरूरी है। अगर आप इस दिन ऐसा करते हैं, तो भगवान कृष्ण के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story