Lal Kitab: आटा पिसवाने से पहले जरुर करें ये काम, आपके घर होगी धन-धान्य में बरकत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Lal Kitab: आटा पिसवाने से पहले जरुर करें ये काम, आपके घर होगी धन-धान्य में बरकत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
X
Lal Kitab: लाल किताब में जीवन के हर पहलु से जुड़ी समस्याओं और उनके निदान के बारे में अनेक उपाय बताए गए हैं। वहीं कुछ समस्याएं तो व्यक्ति को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं तो कुछ समस्याएं ऐसी होती है जोकि बहुत गौण होती है, लेकिन समस्या तो समस्या होती हैं वो चाहें छोटी हों या बड़ी, व्यक्ति को परेशान तो करती ही हैं।

Lal Kitab: लाल किताब में जीवन के हर पहलु से जुड़ी समस्याओं और उनके निदान के बारे में अनेक उपाय बताए गए हैं। वहीं कुछ समस्याएं तो व्यक्ति को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं तो कुछ समस्याएं ऐसी होती है जोकि बहुत गौण होती है, लेकिन समस्या तो समस्या होती हैं वो चाहें छोटी हों या बड़ी, व्यक्ति को परेशान तो करती ही हैं। समस्याओं के कारण व्यक्ति का मन अशांत हो जाता है और उसका ध्यान उन्हीं समस्या और उनके निदान में उलझा रहता है, जिसके कारण वह प्रगति नहीं पाता है और नेगेटिव बातों के बारे में ही सोचता रहता है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति में घिर चुके हैं और आपको इन समस्याओं से मुक्ति पाने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है तो आप लाल किताब के उपायों को प्रयोग कर अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मकता से लबरेज कर सकते हैं। वहीं हमारे जीवन में आटे का बहुत बड़ा योगदान होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि, जैसा खाओगे अन्न, वैसा होगा मन। अर्थात हमारे मन की शांति के लिए भी आटे का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वहीं लाल किताब में आटे से जुड़े अनेक उपाय और टोटके बताए गए हैं, जोकि हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं आटे से जुड़े लाल किताब के कुछ अचूक उपायों के बारे में...


लाल किताब के अनुसार, आटा केवल सोमवार और शनिवार के दिन ही पिसवाना चाहिए। इस दिन आटा पिसवाने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और धन-धान्य की बढ़ोत्तरी होती है, साथ ही आपके घर और परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा ही बना रहता है।

जब भी आप आटा पिसवाने जा रहे हों तो घर से निकलने से पहले 11 तुलसीदल तोड़कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए गेंहू में रख दें। ऐसा करने से आपके घर परिवार पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी हमेशा ही मेहरबान रहते हैं और सारे दुख और संकट आपके घर-परिवार से हर लेते हैं। धन के स्तोत्र बनते हैं और कारोबार में आपको तरक्की मिलती है।

किसी भी दिन आप दो केसर के पत्ते और थोड़े से गेंहू एक लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी जी के मंदिर में रख आएं और थोड़ी देर बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उस पोटली को अपने घर वापस लेकर आएं। तथा आटे के लिए जानें वाले गेंहूं में मिला दें। ऐसा करने पर आपके घर में दिन रात धन की बढ़ोत्तरी होगी और कभी भी धन की कोई कमी नहीं रहेगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story