Lal Kitab: गृह क्लेश दूर करने के लिए आज ही कर लें ये काम, वरना...

Lal Kitab: गृह क्लेश दूर करने के लिए आज ही कर लें ये काम, वरना...
X
Lal Kitab: कई बार घर में ऐसा क्लेश हो जाता है कि, भाई-भाई एक-दूसरे का मुंह तक देखना नहीं चाहते हैं। देवरानी, जेठानी और नन्द-भाभी तथा सास बहू के बीच में ऐसी कलह होती है कि, दिन-रात घर-परिवार के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है, लेकिन घर का झगड़ा बंद नहीं होता है, जिसके कारण घर से शांति का वातावरण समाप्त हो जाता है और घर में अशांति ही अशांति होती रहती है।

Lal Kitab: कई बार घर में ऐसा क्लेश हो जाता है कि, भाई-भाई एक-दूसरे का मुंह तक देखना नहीं चाहते हैं। देवरानी, जेठानी और नन्द-भाभी तथा सास बहू के बीच में ऐसी कलह होती है कि, दिन-रात घर-परिवार के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है, लेकिन घर का झगड़ा बंद नहीं होता है, जिसके कारण घर से शांति का वातावरण समाप्त हो जाता है और घर में अशांति ही अशांति होती रहती है। परिवार के लोगों में परस्पर प्रेम समाप्त हो जाता है, घर के लोगों की बात ना मानकर वे बाहर के लोगों पर विश्वास करने लगते हैं और जिसके कारण घर में रहना मुहाल हो जाता है। अगर आपके घर में भी ऐसी ही स्थिति बन जाए और आप अपने घर में शांति और चैन से जीना चाहते हैं तो आप लाल किताब में बताए गए उपायों का सहारा लेकर अपने घर में फिर से अमन-चैन ला सकते हैं। तो आइए जानते लाल किताब के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में...

घर की कलह दूर करने के उपाय

घर की कलह दूर करने के लिए आप शनिवार के दिन गाय के गोबर का एक दीपक बनाएं और शाम के समय घर के मुख्यद्वार पर रूई समेत उसे जला दें और उसे जलाने के दौरान ही उसमें थोड़ा सा गुड़ डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की नेगेटिविटी समाप्त होगी और घर में पॉजेटिविटी आएगी। तथा घर के लोग एक-दूसरे से परस्पर प्रेम करने लगेंगे और एक-दूसरे की बातें मानेंगे।

सोमवार के दिन दूध मिश्रित गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें और भगवान शिव के गृह क्लेश निवारक मंत्र का एक माला जाप करें। तथा इसके बाद 41 दिनों तक इसी प्रकार शिवलिंग का अभिषेक करते हुए इस मंत्र का नियमपूर्वक जाप करें। निश्चय ही आपके घर से क्लेश दूर होगा और घर में शांति बनी रहेगी। महादेव की कृपा से घर में आय के साधन बढ़ेंगे और सभी लोग प्यार से एक साथ रहेंगे।

घर की प्रतिदिन अच्छे से साफ-सफाई करें और घर के सभी कोनों में शंख की ध्वनि करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां सदा के लिए दूर चली जाएंगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story