Kaal Bhairav Totke: काल भैरव को प्रसन्न करने के ये हैं आसान टोटके, इससे मिलती है जीवन में सफलता

Kaal Bhairav Totke: काल भैरव को प्रसन्न करने के ये हैं आसान टोटके, इससे मिलती है जीवन में सफलता
X
Kaal Bhairav Totke: जीवन में सफलता पाने के लिए काल भैरव के कुछ चमत्कारी टोटके दिए गये हैं, जिन्हें करने से आपको जीवन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकती। तो आइये उन चमत्कारी टोटके के बारे में जानते हैं।

Kaal Bhairav Totke: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के कई सारे स्वरूप हैं, उन्हीं स्वरूपों में से एक काल भैरव का है। काल भैरव को मां देवी की रक्षा के लिए जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि काल भैरव का यह रूप भगवान शिव का उग्र रूप है। काल भैरव की पूजा भी सदियों से चली आ रहा है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काल भैरव भगवान शिव का प्रचंड स्वरूप हैं। भगवान शिव ने ऐसा स्वरूप दुश्मनों को परास्त करने के लिए लिया था। ऐसी मान्यता है कि जो जातक काल भैरव की नियमित रूप से पूजा अर्चना करता है, उसे दुश्मनों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसके साथ ही काले जादू के प्रभाव से भी बचते हैं। यदि किसी जातक के ग्रहों का चाल खराब और आपत्तिजनक स्थिति में बनता है, तो उससे बचने के लिए काल भैरव का पूजा करने का विधान है। इनकी पूजा करने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Totke: मनचाहा धन पाने के लिए करें ये आसान टोटके, होगी हर इच्छा पूरी

जानें काल भैरव के अचूक टोटके

यदि आप काल भैरव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन प्रातकाल जल्दी उठकर काल भैरव मंदिर में जाएं और उन्हें सिंदूर, तेल, नारियल, पूए और जलेबी का भोग लगाएं। ऐसा करने से बाबा भैरव आप पर अपनी कृपा बरसाने लगेंगे।

यदि कोई जातक शनिवार के दिन सरसों के तेल में पापड़, पकौड़े और पूए आदि की चीजें बनाकर रविवार को किसी गरीब को दान करता है, तो ऐसा करने ने से आप पर काल भैरव अधिक प्रसन्न होते हैं।

अगर आप बुधवार को सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काली उड़द और सवा 11 रुपये के सवा मीटर काले रंग के कपड़े की पोटली बनाकर, उसमें बांधें और काल भैरव के मंदिर में अर्पित करते है, तो ऐसा करने से काल भैरव बहुत ही अधिक प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें- Koyla Ka Totka: जीवन में सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं ये कोयले के टोटके, जानें इसके महाउपाय

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story