Lal Kitab: लाल किताब के ये टोटके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दिलाएंगे आपको कामयाबी, जानें...

Lal Kitab: लाल किताब के ये टोटके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दिलाएंगे आपको कामयाबी, जानें...
X
किताब को ज्योतिष में एक चमत्कारी किताब माना जाता है और लाल किताब में बताए गए उपायों को भी ज्योतिष में अचूक उपाय माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि लाल किताब के टोटके या उपाय करने पर जल्दी ही इनका फल देखने को मिलता है। अगर आप भी अपने जीवन में कष्ट अथवा परेशानी झेल रहे हैं तो लाल किताब कुछ उपाय अपनाने से आपके जीवन में भी खुशहाली आ सकती है। तो आइए आप भी जाने लाल किताब के कुछ उपायों के बारे में जरूरी बातें।

किताब को ज्योतिष में एक चमत्कारी किताब माना जाता है और लाल किताब में बताए गए उपायों को भी ज्योतिष में अचूक उपाय माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि लाल किताब के टोटके या उपाय करने पर जल्दी ही इनका फल देखने को मिलता है। अगर आप भी अपने जीवन में कष्ट अथवा परेशानी झेल रहे हैं तो लाल किताब कुछ उपाय अपनाने से आपके जीवन में भी खुशहाली आ सकती है। तो आइए आप भी जाने लाल किताब के कुछ उपायों के बारे में जरूरी बातें।

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha 2021: जानें, पितृ पक्ष का ये खास महत्व और पूर्वजों के ऋण से मुक्ति के उपाय

सरकार से अच्छे संबंध के लिए

अगर आप चाहते हैं कि आप सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। और वर्तमान सरकार की सभी विभागों में आपकी अच्छी पैठ रहे तो इसके लिए लाल किताब के अनुसार आप अपनी कमाई को चौथाई भाग धर्म-कर्म और परोपकार में खर्च करें। पर स्त्री गमन से दूर रहें, और रास्तों पर पीने के पानी आदि की व्यवस्था करवाएं। यह उपाय खासकर उन लोगों के काम आता है जिन लोगों का सूर्य कुंडली के पहले भाव में होता है।

बड़ी गाड़ी और बड़ा परिवार

अगर आप अपने घर में बड़ी और लग्जरी गाड़ी और अपना एक बड़ा परिवार चाहते हैं तो किसी से गेंहू-बाजरा आदि अन्न मुफ्त या दान में ना लें। अपने जीवन में किसी भी स्त्री संबंधित झगड़ों से दूर रहें। और धार्मिक स्थलों पर नारियल, बादाम और तेल का दान करते रहे। यह उपाय ऐसे लोगों के लिए है जिनका सूर्य दूसरे घर में होता है।

भाई और संपत्ति सुख

भाई और संपत्ति का सुख चाहने वाले लोगों को अपना चाल-चलन अच्छा रखना चाहिए। ऐसे लोगों को अपने चरित्र का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। अपने भतीजों और पुत्रों के साथ मिलकर अपने कार्य करने चाहिए। और अपने भतीजों की जरूरत पड़ने पर सहायता करनी चाहिए।

राजदरबार से अर्जित धन का सुख

यदि आप भी राजदरबार से अर्जित धन का सुख अपने जीवन काल में चाहते हैं तो आपको अपने मकान में अंधे व्यक्तियों को रोटी खिलानी चाहिए। और अपनी बुआ के लड़के की सहायता करनी चाहिए। तथा आपको पानी या रेशम का व्यापार करना चाहिए।

अच्छी संतान और बंगला

यदि आप अच्छी संतान और बंगला में रहने का सुख चाहते हैं तो लाल मुंह वाले बंदर की सेवा करते रहें। और इसके साथ ही आप दूध में हल्दी डालकर नियमित रूप से पीयें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story