Lal Kitab Remedies: अगर आप हो रहे हैं परेशान तो अपनाएं लाल किताब के सिद्ध टोटके और उपाय

परेशानी से मुक्ति के लिए
आज कल प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी कारण से परेशान है। कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाएं। सुबह उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें ! धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
आर्थिक समस्या के छुटकारे के लिए
यदि कोई भी व्यक्ति हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान रहता है तो इसके लिए वह व्यक्ति लगातार 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की पांच कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद खिलाए।
घर और कार्यस्थल में धन वर्षा के लिए
इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें । या एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो रखें । इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें। यदि कोई मछ्ली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें।
कन्या के विवाह के लिए
१. यदि किसी कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले पांच नारियल लें। और भगवान शिव की प्रतिमा या फोटो के सामने रख कर "ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः" मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें। विवाह संबंधित बाधाएं शीघ्र ही दूर होती जाएंगी।
२. प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर "ऊं सोमेश्वराय नमः" का जाप करते हुए दूध मिले जल को अर्पण और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे। विवाह की संभावना शीघ्र बनती नज़र आएगी।
व्यापार बढाने के लिए
१. शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं।
२. पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखें।
३. शुक्रवारर की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें। दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें। उस चने के तीन हिस्से कर लें। उसमें से एक हिस्सा घोडे या भैंसे को खिलाए। दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घडी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें। यह प्रयोग 40 दिन तक करें। कारोबार में लाभ होगा।
लगातार बुखार आने पर
1. यदि किसी व्यक्ति को लगातार बुखार आ रहा हो और दवा भी असर नही कर रही हो तो आक की जड़ लेकर उसे किसी कपडे में कस कर बांध लें। फिर उस कपडे को रोगी के कान से बांध दें। बुखार उतर जाएगा।
२. रविवार या बृहस्पतिवार को चीनी, दूध, चावल और पेठा (कद्दू-पेठा, सब्जी बनाने वाला) अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें।
३. यदि किसी को टायफाइड हो गया हो तो उसे प्रतिदिन एक नारियल पानी पिलायें। कुछ ही दिनों में आराम हो जाएगा।
नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाने के लिए
पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें। उसे किसी वीरान जगह पर गाड़ दें। ध्यान रहे कि जिस भी औजार से आपने जमीन खोदी है उस औजार को वापस घर न लाएं। उसे वहीं फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग पांच ग्राम की हो। एक से अधिक डली नहीं होनी चाहिए।
कारोबार में नुकसान हो रहा हो या कार्यक्षेत्र में झगडा हो रहा हो तो…
यदि आपके कारोबार में नुकसान हो रहा है या आपके आफिस, फैक्ट्री आदि में झगड़ा होता है तो आप अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें। अवश्य लाभ होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS