Lal Kitab: विवाह, कारोबार और ऊपरी बाधाओं को दूर करने के सटीक टोटके, जानें इन्हें कैसे करें प्रयोग

Lal Kitab: मनुष्य जीवन में सुख-दुख, हानि-लाभ आदि परेशानियां तो आती और जाती ही रहती हैं। परन्तु कई बार ये परिशानियां इतनी विकट हो जाती हैं कि व्यक्ति परेशान हो जाता है और इनसे निजात पाने की लाखों कोशिश करता है, लेकिन ये परेशानियां उसके जीवन में चारों ओर से डेरा डाल देती हैं। जब आपकी जीवन में कोई ऐसी परेशानी आए और आप परेशान हो जाएं तो ज्योतिष के उपायों का सहारा जरुर लें। क्योंकि ज्योतिष और लाल किताब के उपाय सटीक और अचूक होते हैं और जीवन में आ रही सभी परेशानियों का आसानी से अंत करने में सक्ष्म होते हैं। तो आइए जानते हैं अपने जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2022 : मौनी अमावस्या पर कर लिया आपने ये एक काम तो आपके जीवन से परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर
- ऊपरी बाधा, विवाह में आ रही बाधा और कारोबार के रास्ते में आयी हुई परेशानी को दूर करने के लिये घर में देवी के चित्र के आगे स्नान कर प्रात:काल में लाल वस्त्र की ज्योति जलाने से और सांयकाल में सफेद वस्त्र की ज्योति जलाने से विवाह, कारोबार और ऊपरी बाधाओं समेत कई परेशानियों का शमन होता है। इस उपाय से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, व्यापार में विशेष लाभ होता है और ऊपरी बाधाएं फौरन दूर होती हैं।
- अगर आपको स्वास्थ्य हानि हो रही हो, डाक्टरों ने जवाब दे दिया है तो फौरन रोगी के वजन का पहाड़ी नमक तथा सतनाजा बहते पानी में प्रवाहित कर दें। तुरन्त ही आपके स्वास्थ्य में लाभ होने लगेगा।
- बहुत उपाचार के बाद भी आपकी सेहत ठीक नहीं रहती है तो रविवार के दिन पानी वाले 11 नारियल रोगी के सिर से लेकर पैर तक 3 बार उलटा घुमायें। नारियल को रोगी के सामने ही जमीन पर फोड़ दें। नारियल के टुकड़े बहते पानी में बहायें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS