Lal Kitab: धन, कारोबार, नौकरी में प्रमोशन दिलाता है ये उपाय, जानें इसकी प्रयोग विधि

- जानें, कैसे खोलें बंद किस्मत का ताला
- जानें, कैसे पाएं नौकरी में प्रमोशन
- जानें, कारोबार में उन्नति पाने के लिए क्या करें।
Lal Kitab: कई बार लोगों को कारोबार और नौकरी समेत जीवन में कई प्रकार की दिक्कतें आती रहती हैं और वहीं उस लोगों को इन दिक्कतों और परेशानियों से बाहर निकलने का कोई भी विकल्प दिखाई नहीं देता है। तथा वह दिन दिक्कत और परेशानियों में उलझा रहता है। वहीं हमारे धर्मशास्त्रों और लाल किताब आदि में ऐसी ही दिक्कत और परेशानियों से निजात पाने के अनेक उपाय बताए गए हैं। जिनका उपयोग करके आप जीवन में चली आ रही परेशानियों से निजात पा सकते हैं। वहीं अगर आपको धन की परेशानी है, नौकरी मे दिक्कत आ रही है अथवा आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश में हैं तो उसके लिए आप लाल किताब का एक बहुत ही आसान और सिद्ध उपाय कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं धन, कारोबार, नौकरी, और प्रमोशन के लिए किए जाने वाले लाल किताब के उपाय के बारे में...
ये भी पढ़ें: क्या आप भी हैं पैसों की तंगी से परेशान? आज ही अपनाएं मां लक्ष्मी के ये उपाय, घर में होगी धन की वर्षा
धन, कारोबार, नौकरी, और प्रमोशन का अचूक उपाय
शुक्रवार के दिन आप किसी दुकान अथवा बाजार जाकर एक स्टील का ताला खरीद कर ले आइए, लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें। साथ ही आप ताले को जांचने के लिए भी न खोलें । जैसा भी ताला हो उसे उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला ही दुकान से खरीद लें। इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने शयनकक्ष यानि रात को सोने वाले कमरे में रख दें ।
शनिवार की सुबह उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें। जब भी कोई व्यक्ति उस ताले को खोलेगा तो आपकी किस्मत का ताला खुद पर खुद ही खुल जाएगा और आपके सभी बिगड़े काम बनने लग जाएंगे। धन, कारोबार, नौकरी, और प्रमोशन में होगा।
वहीं अगर एक बार में आप काम न बने तो आप लगातार तीन शुक्रवार तक इस प्रयोग को करें। आपको धन, कारोबार, नौकरी, और प्रमोशन के क्षेत्र में जरुर सफलता प्राप्त होगी और आप लगातार उन्नति करेंगे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS