Lal Kitab : जानें, किस वार में कैसे करें नजर दोष को दूर

- नजर दोष बहुत बुरी बीमारी है।
- लाल किताब (Lal Kitab) में नजरदोष दूर करने के अनेक उपाय बताए गए हैं।
Lal Kitab : कई बार आप लोगों को किसी व्यक्ति की नजर लग जाती है और सैकड़ों उपायों के बाद भी नजरदोष दूर नहीं होता है। आपके परिजन तरह-तरह के उपाय करके आपकी नजर उतारते हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं होता है इसके बाद आपको कुछ ऐसा लगता है कि आपके ऊपर किसी ने कुछ टोना-टोटका आदि करा दिया है और आप इससे बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं। लाल किताब में नजरदोष दूर करने के अनेक उपाय बताए गए हैं। जिससे आपका नजरदोष शीघ्र ही दूर हो जाता है और आप स्वस्थ अनुभव करने लगते हैं तो आइए जानते हैं लाल किताब के अनुसार, सप्ताह में किस दिन कौनसा उपाय करके करें नजरदोष को दूर।
ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : तुलसी का पौधा दूर कर देता है आपके कष्ट, ऐसे करें तुलसी के टोटके
- रविवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए बर्फी से उतारा करके बर्फी गाय को खिला दें।
- सोमवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए भी बर्फी के एक पीस से उतारा करके गाय को खिला दें।
- मंगलवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए मोतीचूर के लड्डू से उतारा करके उसे काले कुत्ते खिला दें।
- बुधवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए इमरती या मोतीचूर के लड्डू से उतारा करके काले कुत्ते खिलाएं।
- बृहस्पतिवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए पांच मिठाइयां एक दोने में रखकर उतारा करके उसमें धूपबत्ती और छोटी इलायची रखकर पीपल के पेड़ के पास पश्चिम दिशा में रख दें।
- शुक्रवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए शाम के समय मोतीचूर के लड्डृ से ही उतारा करके उसे काले कुत्ते को खिला दें।
- शनिवार के दिन आप नजरदोष दूर करने के लिए इमरती और मोतीचूर के लड्डू से उतारा करके काले कुत्ते को खिला दें।
- लाल किताब के अनुसार, अगर आप नियमित रुप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आप पर किसी भी चीज और बुरी नजर व ऊपरी हवा का कभी भी असर नहीं हो सकता है और ना ही आपको किसी भी प्रकार का उतारा करने की कोई जरुरत है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS