Lal Kitab: नीबू का ये चमत्कारी टोटका आपको कर सकता है मालामाल, जानें इसकी प्रयोगविधि

Lal Kitab: नीबू का ये चमत्कारी टोटका आपको कर सकता है मालामाल, जानें इसकी प्रयोगविधि
X
Lal Kitab: अकसर देखने को मिलता है कि, लोग मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर ही रहती है। इनसे बचने के लिए तांत्रिक ग्रंथों में कई ऐसे टोटके बताए गए हैं जिनको करने से व्यक्ति अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है।

Lal Kitab: अकसर देखने को मिलता है कि, लोग मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर ही रहती है। इनसे बचने के लिए तांत्रिक ग्रंथों में कई ऐसे टोटके बताए गए हैं जिनको करने से व्यक्ति अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है। वहीं देखा जाए तो इन टोटकों को लोग पौराणिक काल स ही करते चले आ रहे हैं और उनसे उन लोगों को फायदा भी हुआ है। तो आइए जानते हैं नीबू से जुड़ कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Garuda Puran: महिलाओं के इन कामों पर कभी नजर ना डालें आप, वरना...

अगर व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है और उसमें घाटा ही होता जा रहा है तो नीबू को चार टुकड़ों में काटकर शनिवार के दिन चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उसका एक-एक टुकड़ा फेंक दें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है।

घर में किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार नीबू का उतारा करें और उसके बाद नीबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। ऐसा करने से बुरी नजर हट जाएगी।

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमार मंदिर जाएं और एक नीबू में चार लौंग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद आप हनुमान जी से प्रार्थना करें और कार्य आरंभ कर दें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

आपके काम कम बनते हों और बिगड़ते अधिक हों तो एक नीबू लें और उसको अपने सिर से सात बार दो हिस्सों में काट लें और बांये हाथ का टुकड़ा दांयी ओर और दांयी ओर का टुकड़ा बांयी ओर फेंक दें। आपके सभी बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।

अगर आपको रोजगार पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और आपको फिर भी सफलता नहीं मिल रही है तो एक नीबू लें और रात्रि में 12 बजे किसी चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से कर दें और सभी हिस्सों को अलग-अलग दिशा में दूर-दूर फेंक दें। तथा बिना पीछे देखे अपने घर चले आएं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story