Lal Kitab : पूर्णिमा के दिन करें ये काम, धनलाभ के साथ मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Lal Kitab : हिन्दू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या का दिन बहुत खास महत्व रखता है, पूर्णिमा का दिन भगवान श्रीहरि को समर्पित होता है और इस दिन सुख-समृद्धि, धन-धान्य, दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस लाने के लिए अनेक प्रकार के उपाय किए जाते हैं। वहीं लाल किताब में भी पूर्णिमा से संबंधित अनेक प्रकार के उपाय बताए गए हैं, जिनका प्रयोग करके हम अपने जीवन में खुशियां और संपन्नता प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में...
पूर्णिमा के दिन थोड़े से चावल बहते हुए पानी में प्रवाहित करने से आपके सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
पूर्णिमा के दिन कारोबारी क्षेत्र अथवा धन क्षेत्र में व्यापार यंत्र, कुबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल, दक्षिणवर्ती शंख आदि रखना बहुत शुभ होता है, ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य का आगमन होता है और मां लक्ष्मी की कृपा से बरकत होती है।
पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की शीतल चांदनी सभी के लिए शुभ फल प्रदान करती है, इस दिन रात्रि में खीर बनाकर उसे रात्रि में चांदनी में रख दें और सुबह मां लक्ष्मी का प्रसाद मानकर ग्रहण करें। ऐसा करने से अपार धन-वैभव और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और श्रीहरि की पूजा करें और उनका श्रृंगार कर उनपर इत्र का छिड़कांव करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आपका अपने जीवनसाथी में प्रेम बढ़ता है।
पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी या कुण्ड में स्नान करें और उसके बाद किसी जरुरतमंद को आटा, दाल और पैसे का दान करें। इससे आपको मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद भी मिलता है और आपके घर में खुशहाली आती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS