Lal Kitab : शराबी को बिना बताए कर दें ये काम, छूट जाएगी मदिरापान की लत

Lal Kitab : शराबी को बिना बताए कर दें ये काम, छूट जाएगी मदिरापान की लत
X
Lal Kitab : जब किसी भी घर का कोई व्यक्ति मदिरापान करने लगता है तो उस घर से सुख-शांति और लक्ष्मी तीनों ही चले जाते हैं। उस घर में केवल अशांति, लड़ाई-झगड़े और छोटी-छोटी बातों पर ताने और अराजकता का माहौल बन जाता है। उस घर-परिवार के लोगों में आपसी सामंजस्य और प्रेम का नामोनिशान तक मिट जाता है।

Lal Kitab : जब किसी भी घर का कोई व्यक्ति मदिरापान करने लगता है तो उस घर से सुख-शांति और लक्ष्मी तीनों ही चले जाते हैं। उस घर में केवल अशांति, लड़ाई-झगड़े और छोटी-छोटी बातों पर ताने और अराजकता का माहौल बन जाता है। उस घर-परिवार के लोगों में आपसी सामंजस्य और प्रेम का नामोनिशान तक मिट जाता है। घर में अलक्ष्मी का वास हो जाने के कारण उस घर के लोगों को कोई भी व्यक्ति सम्मान की दृष्टि से नहीं देखता है। ऐसे घर-परिवार में दरिद्रता अपना बसेरा कर लेती है। ऐसे परिवार के लोगों को शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति से धन और घर की वस्तुएं छिपाकर रखनी पड़ती हैं, उन्हें यही डर लगा रहता है कि कहीं शराबी व्यक्ति उनके धन और घर की आवश्यक वस्तुओं को बेचकर शराब में ना उड़ा दें। वहीं ऐसी स्थिति और शराबी व्यक्ति की मदिरापान की लत छुड़ाने के लिए ज्योतिष और लाल किताब में कई उपाय बताए गए हैं। अगर आपके घर का माहौल भी किसी व्यक्ति के शराब का सेवन करने के कारण बिगड़ता जा रहा है तो आप भी इन उपायों और टोटके आदि को करके शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति की इस बुरी लत को छुड़वा सकते हैं। तो आइए जानते हैं शराब छुड़ाने के टोटकों के बारे में...

किसी भी व्यक्ति की शराब की लत छुड़ाने के लिए आप जंगली कौआ का एक पंख लेकर अपने घर आए और उस पंख को पानी में डाल दें और पांच मिनट के बाद उस पंख को निकाल कर रख दें। साथ ही उस पानी को मदिरापान करने वाले व्यक्ति को पिला दें और इस उपाय को आप लगातार सात दिनों तक करें। ऐसा करने से मदिरापान करने वाले व्यक्ति की यह लत छूट जाएगी और वह शराब का सेवन करना बंद कर देगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story