Lal Kitab : बनते-बनते बिगड़ जाते हैं आपके महत्वपूर्ण काम, तो आज ही करें लाल किताब के ये चमत्कारी उपाय

Lal Kitab : बनते-बनते बिगड़ जाते हैं आपके महत्वपूर्ण काम, तो आज ही करें लाल किताब के ये चमत्कारी उपाय
X
Lal Kitab : कई बार इंसान जब खूब मेहन करता है तो उसको उम्मीद होती है कि, वह अपने कार्य में सफल होगा, परन्तु ऐसा होता नहीं है। ऐसे में कई बार व्यक्ति हताश हो जाता है और अपने काम के लिए कोई प्रयास भी नहीं करता है। उसके अंदर निराशा इस कदर घर कर जाती है कि, वो अपनी ही काबलियत पर शक करने लगता है।

Lal Kitab : कई बार इंसान जब खूब मेहन करता है तो उसको उम्मीद होती है कि, वह अपने कार्य में सफल होगा, परन्तु ऐसा होता नहीं है। ऐसे में कई बार व्यक्ति हताश हो जाता है और अपने काम के लिए कोई प्रयास भी नहीं करता है। उसके अंदर निराशा इस कदर घर कर जाती है कि, वो अपनी ही काबलियत पर शक करने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो लाल किताब में लगभग सभी परेशानियों के उपाय बताए गए हैं। जिनको करने से आपके काम में कोई रुकावट नहीं आएगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में...

सुबह की पूजा के बाद भगवान की आरती करते समय दीपक में दो लौंग डाल दें। इसके बाद जैसे-जैसे लौंग जलती रहेगी, आपकी बाधाएं भी वैसे-वैसे ही समाप्त होती रहेंगी।

एक नींबू लें और उसमें चार लौंग गाड़ दें। अब इसके बाद ओम श्री हनुमते नम: मंत्र का जाप करें। तथा इस नींबू को आप जहां भी जाएं वहीं अपने साथ ले जाएं। ऐसा करने से आपके बिगड़े बनने लगेंगे।

अगर आपकी जन्मकुण्डली में चंद्र सातवें चंद्र और मंगल पांचवें और सातवें भाव में विराजमान हैं तो 43 दिन तक हलुवा में दूध मिलाकर मंदिर में बांट दें। इसके बाद आप दो तीन वर्षों तक हर मंगलवार को मंदिर में हलुवा वितरित करें।

बनते काम ना बिगड़े, इसके लिए आप 43 दिन तक गेंहू और गुड़ का दान दें और इसके बाद अगले तीन वर्षों तक गेंहू और गुड़़ का रविवार के दिन मंदिर में दान करें। ऐसा करने से जल्दी ही आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।

कभी भी कोई गलत काम ना करें। ब्याज का काम, शराब का सेवन, जुआ खेलना आदि कामों से हमेशा ही दूरी बनाए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story