Lal kitab: लाल किताब के ये उपाय आपके जीवन में कारोबार से लेकर नौकरी में खोलेंगे उन्नति के रास्ते, जानिए कैसे

X
By - Keshav Sharma |8 Dec 2020 10:41 AM IST
Lal kitab: आजकल लोग रोजगार को लेकर बहुत ही परेशान हैं। नौकरी, व्यापार आदि में भी लोगों की बरकत नहीं हो रही है। ऐसे में कई लोग नौकरी ना होने के कारण भी परेशान हैं तो कई लोग व्यापार आदि को लेकर दुखी हैं। लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिन्हें करने के बाद आपके रोजगार, व्यापार आदि में उन्नति होगी। और वहीं नौकरी-पेशा लोगों को भी लाभ मिलेगा। और बेरोगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है। तो आइए जानते हैं लाल किताब के ऐसे ही उपायों के बारे में।
Lal kitab: आजकल लोग रोजगार को लेकर बहुत ही परेशान हैं। नौकरी, व्यापार आदि में भी लोगों की बरकत नहीं हो रही है। ऐसे में कई लोग नौकरी ना होने के कारण भी परेशान हैं तो कई लोग व्यापार आदि को लेकर दुखी हैं। लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिन्हें करने के बाद आपके रोजगार, व्यापार आदि में उन्नति होगी। और वहीं नौकरी-पेशा लोगों को भी लाभ मिलेगा। और बेरोगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है। तो आइए जानते हैं लाल किताब के ऐसे ही उपायों के बारे में।
Also Read: Jyotish shastra: कौनसी राशि में क्या कमियां हैं, किस कारण लोग नहीं कर पाते उन्नति, जानिए...
- किसी भी माह में शुक्ल पक्ष के दौरान आने वाले शुक्रवार के दिन आप सवा किलो काले चने पानी में भिगो दें। और अगले दिन यानि शनिवार को आप चने को पानी से निकालकर सरसों के तेल में पका लें। पक जाने के बाद चना के तीन हिस्से कर लें। और एक हिस्सा शनिवार के दिन ही किसी घोड़े अथवा भैंस को खिलाएं, दूसरा हिस्सा किसी कोढी अथवा अंग विहीन भिखारी को दे दें तथा तीसरा हिस्सा किसी दोने अथवा कागज में रखकर अपने सिर से उलटा फेर कर इसे किसी चौराहे अथवा किसी सुनसान जगह पर रख दें। और इस उपाय को 40 शनिवार तक करें। आपको कारोबार में अवश्य लाभ होगा। और बन्द पड़ा कारोबार भी रफ्तार पकड़ लेगा।
- एक मिट्टी का शेर बुधवार को दुर्गा माता के मंदिर में उनकी प्रतिमा के सामने रखकर चुपचाप अपने घर वापस आ जाएं। ऐसा करने से व्यक्ति के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं।
- पीपल का एक पत्ता किसी भी शनिवार के दिन तोड़कर अपने घर ले आएं। और घर आने के बाद उस पत्ते को गंगाजल से धो लें। और इस पीपल के पत्ते को 21 बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित करने के बाद आप इसे अपनी तिजोरी, कैश बाक्स या ज्वैलरी बॉक्स में रखें। इस उपाय को आप प्रत्येक शनिवार को करें। और नया पत्ता रखने के बाद आप पुराना पत्ता उस स्थान से निकाल कर किसी नदी अथवा नहर आदि में बहा दें। इस उपाय को करने से आपके व्यापार में आश्चर्यजनक वृद्धि होगी।
- दुकान पर बिक्री बढ़ाने के लिए लगातार 11 बृहस्पतिवार के दिन आप अपने व्यापार स्थल अथवा दुकान आदि के मुख्य द्वार पर हल्दी से द्वार के दोनों तरफ स्वस्तिक बनाए। स्वास्तिक बनाने के बाद आप इसके ऊपर थोड़ी चने की दाल एवं गुड़ लगा दें। और दूसरे सप्ताह आप दाल आदि सभी सामग्री को वहां से हटा कर किसी मन्दिर अथवा केले के पेड़ की जड़ में रख आएं।
- आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष दौरान आने वाले किसी भी शुक्रवार के दिन हरे हकीक से बनी 54 नागों की एक माला मां महालक्ष्मी को अर्पित कर दें।
- अगर आप बेरोजगार हैं। और आपको रोजगार की जरुरत है तो आप प्रत्येक बुधवार के दिन भगवान गणेश को बूंदी के लड्डू चढ़ाएं। और बुधवार का उपवास रखें। आपको अतिशीघ्र जैसा आप चाहते हैं वैसे ही रोजगार की प्राप्ति होगी।
- यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आपएक बारहमुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित करके अपने गले में धारण करें। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी ही नौकरी की प्राप्ति होगी।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS