नजर दोष से बचाता है लाल मिर्च का टोटका, आप भी जानें

नजर दोष से बचाता है लाल मिर्च का टोटका, आप भी जानें
X
lal mirch ka totka : लोग कई बार अपने घर में बैठे-बैठे ही परेशान हो जाते हैं। और बिना किसी कारण के ही उनमें तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। व्यापार अचानक से ठप हो जाता है। परिवार में भी अचानक से परेशानी होने लगती है।

lal mirch ka totka : लोग कई बार अपने घर में बैठे-बैठे ही परेशान हो जाते हैं। और बिना किसी कारण के ही उनमें तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। व्यापार अचानक से ठप हो जाता है। परिवार में भी अचानक से परेशानी होने लगती है। कई बार तो ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है कि संभलना मुश्किल हो जाता है। कई बार घर के बच्चे खेल रहे होते है तथा अचानक से बीमार से हो जाते हैं। तथा उनके शरीर में अनेक प्रकार से दर्द-पीड़ा होने लगती है। तो आइए आप भी जानें ऐसी स्थिति का क्या कारण है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने का कारण है आपके घर-परिवार, कारोबार और बच्चों तथा आप पर किसी बुरी नजर का साया होना। आपके जीवन में उथल-पुथल मचाने में किसी ना किसी की विशेष नजर लगी हुई है। जिस नजर के द्वारा आपके हंसते-खेलते परिवार में किसी ने कोई टोना-टोटका करवा दिया है। तो आप परेशान ना हों। आपको एक छोटासा उपाय करना है।

नजर दोष से बचने का उपाय

परिवार में किसी बच्चे, बुजुर्ग, कारोबार अथवा जानवर पर नजर दोष लगने पर आप चार लाल मिर्च, थोड़ीसी राई और चुटकीभर नमक लेकर इसको शनिवार की शाम को अपने घर के सभी कोनों में स्पर्श कराएं। और रविवार की सुबह इन चीजों को अपने घर के बाहर रख दीजिए। और पूरा दिन वहीं रखा रहने दें। उसके बाद रविवार की रात को इन चीजों को उठाकर किसी चौराहे आदि पर रख आइए। तथा चौराहे पर रखने के बाद आप पीछे मुड़कर ना देखें। और सीधे अपने घर चले आए। आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपके घर में जो समस्या, परेशानी और क्लेश आदि चल रहे हैं वो सब समाप्त हो जाएंगे। यह उपाय देखने में बहुत छोटा सा है लेकिन नजर दोष से बचाने में बहुत कारगर उपाय है।

Tags

Next Story