Hastrekha shastra : तर्जनी अंगुली से जानें भविष्य के राज

Hastrekha shastra : हथेली में अंगुठे और मध्यमा अंगुली के बीच जो अंगुली होती है उसे तर्जनी अंगुली कहते हैं। तर्जनी अंगुली को पॉइंट फिंगर भी कहा जाता है। तर्जनी अंगुली के ठीक नीचे के स्थान को गुरु पर्वत के नाम से जाना जाता है। गुरु पर्वत अर्थात गुरु का स्थान, तर्जनी अंगुली को धन का स्थान भी कहा जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में तर्जनी अंगुली का बहुत महत्व बताया गया है। तर्जनी अंगुली की लंबाई और इसके झुकाव को देखकर व्यक्ति के भाग्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। तो आइए आप भी जानें तर्जनी अंगुली से जुड़े भाग्य के रहस्यों के बारे में जरुरी बातें।
तर्जनी अंगुली की लंबाई मध्यमा अंगुली से अधिक होना
हस्तरेखा और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की तर्जनी अंगुली की लंबाई मध्यमा अंगुली से अधिक होती है, तो ऐसे व्यक्तियों को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे लोग स्वभाव से बहुत ही गंभीर दिखाई देते हैं। ये लोग अपने जीवन में अपनी मेहनत से उच्च पद को प्राप्त करते हैं। इन लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अधिक देखी जा सकती है। इस अंगुली का लंबा होने से व्यक्ति का गुरु प्रबल होता है।
तर्जनी अंगुली का अनामिका अंगुली के बराबर होना
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिन लोगों की तर्जनी अंगुली अनामिका अंगुली के बराबर होती है, तो ऐसे लोग बहुत ही निष्ठावान होते हैं। ये लोग स्वाभाविक रूप से दूसरों की मदद करने में सबसे आगे खड़े रहते हैं। ऐसे लोग अपने हर कार्य को बहुत ही निपुणता के साथ करते हैं। अपनी कार्यकुशलता के कारण ये लोग अपने जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं।
तर्जनी अंगुली का अनामिका से छोटा होना
जिन लोगों की तर्जनी अंगुली अनामिका से छोटी होती है, ऐसे लोग मुश्किल हालात में जल्दी ही घबरा जाते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते रहते हैं।
तर्जनी अंगुली का झुकाव अंगुठे की ओर होना
जिन लोगों की तर्जनी अंगुली का झुकाव अपने अंगुठे की ओर होता है, ऐसे लोग बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं। और ऐसे लोग दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं। ऐसा व्यक्ति अगर किसी बात को ठान ले तो उस बात को पूरा करके ही रहता है। मजबूत इच्छाशक्ति के कारण लोग जीवन में सफलता हासिल करते हैं।
तर्जनी अंगुली का मध्यमा अंगुली की ओर झुका होना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की तर्जनी अंगुली का झुकाव मध्यमा अंगुली की ओर होता है, तो ऐसे व्यक्ति किसी भी काम के प्रति निश्चय करने में थोड़ा समय लेते हैं। और दूसरों के सही मार्गदर्शन में ये लोग अच्छे कार्य करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS