Long Ke Totke: मंगलवार की रात 4 लौंग से पूरे होंगे बड़े-बड़े सपने, घुटने टेक देगा शत्रु

Long Ke Totke: मंगलवार की रात 4 लौंग से पूरे होंगे बड़े-बड़े सपने, घुटने टेक देगा शत्रु
X
Long Ke Totke: मंगलवार के दिन लौंग का प्रयोग जीवन की मुश्किलों से आपको बाहर निकाल सकता है।

Long Ke Totke: मंगलवार के दिन लौंग का प्रयोग जीवन की मुश्किलों से आपको बाहर निकाल सकता है। कई बार जीवन हमसे अग्नि परीक्षाएं लेता है। इतने कष्ट देती है कि हम टूट जाते हैं। क्या टूट जाना सही है या फिर उनसे बाहर निकलने के लिए कोई उपाय करना जरूर है। इस आर्टिकल में हम आपको लौंग के उपाय बता रहे हैं। विशेष रूप से इसका प्रयोग मंगलवार को किया जाना चाहिए। लेकिन शनिवार को भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

सनातंन धर्म में लौंग को बहुत पवित्र माना गया है। लौंग का प्रयोग पूजा, खाने और तांत्रिक विधियाओं में भी होता है। अगर आपको अपने आप को बदलने की चाहत है या सपनों को पूरा करने की चाहत है। लौंग का छोटा सा प्रयोग आपके सपनों को पूरा करेगा। किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन आप ये प्रयोग कीजिएगा। कई बार अपने भी शत्रुता निकलते हैं, ऑफिस में शत्रु बढ़ गए हैं। आप जहां जॉब कर रहे हैं वहां शत्रु बढ़ गए हैं। तो ऐसा क्या करें कि वह आपके शत्रु न बनें। उनकी बुद्धि घुम जाए।

शत्रु के लिए लौंग का उपाय

इसका प्रयोग ऐसी जगह पर करें, जहां कोई रोके टोके नहीं। घर की बालकनी में कर सकते हैं या खुली जगह पर भी कर सकते हैं। अपने बाएं हाथ (लेफ्ट हैंड) में 7 लौंग को रखें। इसके बाद अपने शत्रु का नाम लीजिए और हाथ पर फूंक मारें। ऐसा 21 बार करें। इसके बाद कपूर या फिर किसी कागत पर इन लौंगों को जला दें। ध्यान रखें कि कोई घर में आपको टोके नहीं। इसके बाद अगले दिन उसकी राख को घर से बाहर मिट्टी में दबा दीजिए। ये उपाय आपको 3 मंगलवार तक करने होंगे। आपको परिणाम हाथों हाथ मिलेंगे।

सफलता के लिए लौंग का उपाय

इसके अलावा अगर किसी काम में असफलता मिल रही है, नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो आप मंगलवार के दिन एक नींबू, 4 लौंग लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं। वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके बाद नींबू में 4 लौंगों को 4 दिशाओं में लगा दें और हनुमान जी के चरणों में चढ़ा दें। एक से दो मिनट के बाद उसे उठाकर अपनी जेब में लेकर निकल जाएं। जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। जब सफलता मिल जाए तो इसे किसी मिट्टी में दबा दें या बहते हुए पानी में फेंक दें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story