माघ मास का अंतिम रविवार कल, इन मंत्र और उपायों से करें सूर्यदेव को प्रसन्न

माघ मास का अंतिम रविवार कल, इन मंत्र और उपायों से करें सूर्यदेव को प्रसन्न
X
रविवार का दिन भगवान भास्कर की उपासना का प्रमुख दिन है। वैसे तो सभी दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है, लेकिन रविवार के दिन की गई सूर्य पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। वहीं रविवार के दिन सूर्य पूजा के दौरान कुछ उपाय करना भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। वहीं 13 फरवरी 2022, को माघ मास का अंतिम रविवार पड़ रहा है और शास्त्रों में माघ मास का विशेष महत्व है।

रविवार का दिन भगवान भास्कर की उपासना का प्रमुख दिन है। वैसे तो सभी दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है, लेकिन रविवार के दिन की गई सूर्य पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। वहीं रविवार के दिन सूर्य पूजा के दौरान कुछ उपाय करना भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। वहीं 13 फरवरी 2022, को माघ मास का अंतिम रविवार पड़ रहा है और शास्त्रों में माघ मास का विशेष महत्व है। तो इस माघ मास के अंतिम रविवार को सूर्य के उपाय करके अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं माघ मास के अंतिम रविवार के दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के मंत्र और उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Windows Vastu Tips: घर की खिड़कियों का इस दिशा और आकार में होना बेहद शुभ, सुख-समृद्धि के लिए जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

रविवार के उपाय

रविवार के दिन सुबह उठकर स्नानादि करके विधिवत पूजा करके सूर्यदेव को दीया दिखाएं। रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव को गंगाजल में दूध, गुड़, तिल और लाल पुष्प मिलाकर उनके मंत्रों का जाप करते हुए अर्घ्य दें। इस दिन विधिविधान से सूर्य की उपासना करें।

भगवान सूर्य के मंत्र

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
  • ॐ सूर्याय नम: ।
  • ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

रविवार के दिन सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-संपत्ति, ऐश्वर्य, धन और वैभव की प्राप्ति होती है। बीमार और रोगी व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story