Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा के दिन आपने कर लिया ये काम तो बदल जाएगी आपकी किस्मत

Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा के दिन आपने कर लिया ये काम तो बदल जाएगी आपकी किस्मत
X
Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा को हिन्दू सनातन धर्म में माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है। साल 2022 में माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, दिन बुधवार को पड़ रही है। माघी पूर्णिमा के दिन स्नान-दान किया जाता है।

Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा को हिन्दू सनातन धर्म में माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है। साल 2022 में माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, दिन बुधवार को पड़ रही है। माघी पूर्णिमा के दिन स्नान-दान किया जाता है। क्योंकि हिन्दू धर्मशास्त्रों में स्नान-दान का विशेष महत्व माना जाता है। वहीं माघ पूर्णिमा के दिन दान करने से जीवन में होने वाली दिक्कत-परेशानियों से मुक्ति मिलती है और अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी कम हो जाता है। तो आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा के दिन अपनी राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2022: सरकारी नौकरी के लिए जरूर करें आज ये उपाय, वरना...

माघी पूर्णिमा किस्मत बदलने वाले राशि के मुताबिक स्नान और दान

मेष

मेष राशि वाले लोग माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के समय जल में लाल फूल डालकर स्नान करें। इसके बादलाल मसूर की दाल का किसी ब्रह्मण को दान करें।

वृषभ

वृषभ राशि के लोग स्नान के जल में सफेद फूल डालकर स्नान करें और कन्याओं को खीर खिलाएं।

मिथुन

आप लोग स्नान के जल में गन्ने का रस डालकर स्नान करें। माघ पूर्णिमा के दिन आप लोग किसी ब्रह्मण को मूंग की दाल दान करें।

कर्क

कर्क राशि के लोग जल में पंचगव्य मिलाकर अथवा गाय का दूध डालकर स्नान करें और किसी गरीब व्यक्ति को आटा और गुड़ दान करें।

सिंह

सिंह राशि के लोग स्नान के जल में माघ पूर्णिमा के दिन थोड़ा सा केसर डालकर स्नान करें। माघी के दिन आप लोग किसी गरीब को सातनजा का दान करें।

कन्या

कन्या राशि के लोग माघी के दिन जल में अक्षत डालकर स्नान करें। तथा आप लोग भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू अर्पित करें।

तुला

आप लोग माघी पूर्णिमा के दिन तिल मिश्रित जल से स्नान करें और गाय को खीर या गुड़ खिलाएं।

वृश्चिक

माघ पूर्णिमा के दिन आप लोग जल में लाल चंदन डालकर स्नान करें और किसी गरीब या निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं।

धनु

आप लोग माघी पूर्णिमा के दिन हल्दी मिश्रित जल स्नान करें। तथा चने की दाल किसी जरुरतमंद को दान करें।

मकर

आप लोग तिल मिश्रित जल से स्नान करें और तेल से पूड़ी बनाकर गरीबों को खिलाएं।

कुंभ

माघी पूर्णिमा के दिन आप लोग काले तिल मिश्रित जल से स्नान करें। इस दिन आप सरसों के का दान करें।

मीन

मीन राशि के लोग जल में पीले फूल डालकर स्नान करें और काले कंबल का किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story