Maha Shivratri 2021 : ये है कावड़ का जल चढ़ाने की तिथि और शुभ मुहूर्त

Maha Shivratri 2021 : ये है कावड़ का जल चढ़ाने की तिथि और शुभ मुहूर्त
X
  • जलाभिषेक (jalabhishek) करने के समय में कोई अशुभ काल या कोई भी भद्रा, पंचक इत्यादि नहीं होना चाहिए।
  • इस साल त्रयोदशी तिथि 11 मार्च 2021 को सूर्योदय के समय पड़ रही है।

Maha Shivratri 2021 : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ जल चढ़ाने को लेकर विद्वानों में बहुत अधिक मतभेद है और लोग इस बारे में तरह-तरह की बातें बता रहे हैं। लेकिन आप जान लें कि कावड़ का जल कब चढ़ाया जाता है, विद्वानों के अनुसार कावड़ का जल चढ़ाने का कोई निश्चित समय नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : Mahakaleshwar Ujjain : एक क्लिक में जानें शिव नवरात्रि पर्व और श्रीमहाकालेश्वर भगवान का महत्व


जैसा कि धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि जलाभिषेक करने के समय में कोई अशुभ काल या कोई भी भद्रा, पंचक इत्यादि नहीं होना चाहिए। आपको इस दौरान कावड़ का जल नहीं चढ़ाना चाहिए। आपको जल चढ़ाते समय इन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Maha Shivratri 2021 : रुद्राभिषेक करने से होता है सारे दुख और रोगों का निवारण, जानें महाशिवरात्रि पर कैसे करें शिव का अभिषेक


इस साल त्रयोदशी तिथि 11 मार्च 2021 को सूर्योदय के समय पड़ रही है इसलिए त्रयोदशी तिथि 11 मार्च को ही मानी जाएगी, लेकिन त्रयोदशी तिथि 10 मार्च की दोपहर में प्रारंभ हो रही है और 11 मार्च को 02 बजकर 39 मिनट तक रहेगी और तभी से भद्रा भी प्रारंभ हो रही है।


साथ ही भद्रा के दौरान जलाभिषेक करना अच्छा नहीं माना जाता है और साथ ही पंचक भी इस बार लगे हुए हैं तो इसलिए आप भद्रा समाप्त होने का इंतजार करें और 11 मार्च की रात्रि में 02 बजकर 48 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएंगे, उसके उपरांत आप भगवान शंकर को जलाभिषेक करें क्योंकि यह समय सबसे अच्छा रहेगा।


अग्रेजी टाइम के अनुसार 12 तारीख और दिन शुक्रवार हो जाएगा लेकिन पंचांग के अनुसार 11 तारीख और त्रयोदशी तिथि ही रहेगी।


पंचांग के अनुसार अग्रेजी तारीख का कोई महत्व नहीं है और पंचांग के अनुसार यह समय शुभ है। क्योंकि पंचांग में तिथि और वार का महत्व होता है और हिन्दू पंचांग के अनुसार तिथि और वार सूर्योदय से निश्चित किया जाता है। क्योंकि सूर्योदय में जो तिथि होती है उसी तिथि को पूरे दिन के लिए मान्य किया जाता है।


इसीलिए 11 मार्च को सूर्योदय क दौरान त्रयोदशी तिथि रहेगी और वहीं तिथि अगले दिन सूर्योदय तक मान्य रहेगी। इसलिए त्रयोदशी तिथि में आप जल चढ़ाएं और यह समय ज्योतिष के अनुसार सबसे उपयुक्त समय रहेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story